हाइलाइट्स
-
उत्तराखंड के 12 दर्शनीय स्थल टूर में शामिल
-
IRCTC से शुरु की स्पेशल ट्रेन की बुकिंग
-
10 दिन 11 रातों की होगी यात्रा
IRCTC Train Booking: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से देवभूमि उत्तराखंड राज्य के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्थानों को कवर करते हुए “मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” का संचालन किया जा रहा है। जो भोपाल से होकर गुजरेगी।
इन स्टेशनों से यात्री हो सकते हैं सवार
यह ट्रेन (IRCTC Train Booking) 22 अप्रैल को पुणे शहर से “मानसखंड एक्सप्रेस” (Manaskhand Express) के नाम से रवाना होगी।
यह ट्रेन पुणे, लोनावला, पनवेल, कल्याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी और भोपाल के रानी कमलापति स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
यात्रा में ये तीर्थ-दर्शनीय स्थल शामिल
10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में टनकपुर, भीमताल, कैंची, नैनीताल, अल्मोडा, नंदा देवी, चितई, जागेश्वर चौकोरी, हाट कालिका, पाताल भुवनेश्वर, चंपावत के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC Train Booking) द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
इतना उठाना होगा खर्चा
आईआरसीटीसी (IRCTC Train Booking) के इस टूर में भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।
इसके लिए यात्रियों को 28,020 रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) और 35,340 रुपये प्रति व्यक्ति (डीलक्स श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
ये भी पढ़ें: MP High Court का MPPSC से तीखा सवाल: किस आधार पर होल्ड किये 13% पद, OBC Reservation याचिका पर ये अपडेट
ऐसे करे बुकिंग
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग (IRCTC Special Train) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल में 9321901861, 9321901862, जबलपुर में 9321901865, 9321901866 और इंदौर में 0761-2998807, 9321901832 रेल्वे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
29 जून तक इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगा एक अतिरिक्त कोच
गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) में 5 अप्रैल से 29 जून तक एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 अप्रैल को वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का यह अतिरिक्त कोच लगाया जा चुका है।
इस गाड़ी में अब 2 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी, 1 कुर्सीयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर/डी. सहित कुल 16 कोच रहेंगे।