IRCTC South India Tour Package 2025: भारतीय रेलवे (IRCTC) ने धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 27 मार्च 2025 को बेतिया से रवाना होगी और पाटलिपुत्र होते हुए दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर निकलेगी। इस यात्रा के दौरान ज्योतिर्लिंग दर्शन और प्रमुख मंदिरों की यात्रा कराई जाएगी।
12 दिन और 11 रातों का टूर पैकेज
इस खास टूर पैकेज (IRCTC South India Tour Package 2025) को “JYOTIRLINGA DARSHAN WITH DAKSHIN BHARAT YATRA , EX BETTIAH” नाम दिया गया है। इस यात्रा का कोड ‘EZBG22’ है। अगर आप रामेश्वरम, तिरुपति, कन्याकुमारी और श्रीशैलम जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है।
भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Trains) 11 रात और 12 दिन की इस यात्रा में प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर रुकेगी। बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसके लिए 730 (SL: 490, 3AC: 240) सीटें हैं।
किन धार्मिक स्थलों की होगी यात्रा?
भारत गौरव ट्रेन 11 रात और 12 दिन की इस यात्रा में प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर रुकेगी, जिसमें शामिल हैं:
- तिरुपति – श्री बालाजी मंदिर दर्शन
- रामेश्वरम – श्री रामनाथस्वामी मंदिर दर्शन
- मदुरै – मीनाक्षी अम्मन मंदिर दर्शन
- कन्याकुमारी – कन्याकुमारी मंदिर और विवेकानंद रॉक मेमोरियल
- श्रीशैलम – मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन
यात्रा रूट और बोर्डिंग स्टेशन
यह ट्रेन बेतिया से चलकर निम्नलिखित स्टेशनों से यात्रियों को बोर्डिंग की सुविधा देगी:
- सगौली, रक्सौल, बैरगिनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन।
- यात्रा 27 मार्च 2025 को शरू होगी और 07 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।
टूर पैकेज का किराया
यात्रियों के लिए दो तरह के पैकेज उपलब्ध हैं:
श्रेणी | किराया (प्रति यात्री) |
इकोनॉमी (स्लीपर क्लास) | ₹22,520 |
कंफर्ट (3AC क्लास) | ₹38,310 |
नोट: 10 लोगों की ग्रुप बुकिंग पर प्रति यात्री ₹750 की छूट मिलेगी।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- इकोनॉमी पैकेज (स्लीपर क्लास)
- स्लीपर क्लास में यात्रा
- नॉन एसी कमरे में रात्रि विश्राम
- मल्टी-शेयरिंग बेसिस पर ठहरने की सुविधा
- नॉन एसी बस से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
- भोजन: सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन
- रोजाना 1 बोतल पानी
कंफर्ट पैकेज (3AC क्लास)
- 3AC में ट्रेन यात्रा
- एसी कमरे में रात्रि विश्राम
- मल्टी-शेयरिंग बेसिस पर एसी रूम
- एसी बस से दर्शनीय स्थलों का भ्रमण
- भोजन और पानी की पूरी सुविधा
बुकिंग कैसे करें?
- यात्रा की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग जारी है।
- ऑनलाइन बुकिंग: IRCTC आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें।
- ऑफलाइन बुकिंग: पटना स्थित IRCTC कार्यालय, बिस्कोमान टावर, चौथा तल पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर: 8595937731, 8595937732 पर कॉल करें।
- यात्रा पैकेज कोड: EZBG22
- ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के टूरिज्म सेंटर पर भी बुकिंग के लिए संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IRCTC International Tour Package: बेहद सस्ते में ट्रेन से करें विदेश यात्रा, IRCTC ले आया किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज
क्यों करें इस यात्रा की बुकिंग?
- एक साथ दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा
- कम खर्च में सुविधाजनक यात्रा
- भारतीय रेलवे और IRCTC द्वारा सुरक्षित और संगठित यात्रा
- पर्यटन और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम
ये भी पढ़ें: IRCTC Nepal Tour Package 2025: नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लाया खास टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल्स
ये भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: गर्मी की छुट्टियों के लिए बेस्ट डेस्टिनशन! जानें IRCTC के अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स