हाइलाइट्स
-
इस पैकेज पर खर्च होंगे मात्र इतने कम रुपए
-
IRCTC के पैकेज से घूमें सिंगापुर और क्वालालंपुर
-
60 साल तक के यात्रियों को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस
IRCTC Singapore Tour Package: एशिया में घूमने के लिए सिंगापुर एक शानदार छोटा देश है। हर साल ठंड की शुरुआत से पहले काफी संख्या में भारतीय इस देश में घूमने के लिए आते हैं। कुछ भारतीय जहां वेकेशन के लिए यहां आते हैं, तो काफी न्यूली मैरिड कपल्स भी यहां हनीमून के लिए पहुंचते हैं।
अगर आपका भी मन सिंगापुर घूमने का है, तो बिना देर किये आप आईआरसीटीसी का कम बजट वाला सिंगापुर पैकेज अपने लिए बुक करा सकते हैं।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- SIZZLING SINGAPORE TOUR EX-KOLKATA (EHO037E)
डेस्टिनेशन कवर- सिंगापुर सिटी का टूर, नाइट सफारी विद ट्राम राइड, सेंटोसा (केबल कार, मैडम तुसाद + आईओएस, वॉट), केएल सिटी टूर + केएल टॉवर प्रवेश टिकट, बट्टू गुफाएं,पुत्रजया टूर
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 22 अक्टूबर 2024
बोर्ड-डीबोर्ड- एयर एशिया एयरलाइंस की फ्लाइट से आप कोलकाता से क्वालालंपुर होते हुए सिंगापुर पहुंचेंगे।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर ये लगेगा किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 1,20,700 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,01,700रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,01,700 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग शुल्क
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 93,100 रुपए से 81,200 रुपए देने होंगे।
60 साल तक के यात्रियों को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस
सिंगापुर से क्वालालंपुर आप बाय रोड जाएंगे। इस पैकेज में घुमाने से लेकर साइट सीन एसी गाड़ी से कराया जाएगा। सिंगापुर से पूरे पैकेज के दौरान आपके साथ अंग्रेजी बोलने वाला एक टूर गाइड साथ में रहेगा।
इसके अलावा 60 साल तक के यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। 5 फीसदी GST भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।
पैकेज में एक टूर मैनेजर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी टैक्स और GST भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।