Advertisment

IRCTC Shradh Paksha Special Tour : पिंड दान करने के लिए जाने वालों के लिए खुशखबरी !, आ गया टूर पैकेज, जानें कब से होगा शुरू

गणेश जी विसर्जन के बाद श्राद्ध पक्ष आने वाला है जिसे लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल टूर पैकेज बनाया है।

author-image
Bansal News
IRCTC Shradh Paksha Special Tour : पिंड दान करने के लिए जाने वालों के लिए खुशखबरी !, आ गया टूर पैकेज, जानें कब से होगा शुरू

IRCTC Shradh Paksha Special Tour: भारतीय रेलवे जहां पर समय-समय पर त्योहारों औऱ अपने यात्रियों के स्पेशल टूर का पैकेज लेकर आती है वहीं पर गणेश जी विसर्जन के बाद श्राद्ध पक्ष आने वाला है जिसे लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल टूर पैकेज बनाया है जिसके जरिए अब यात्री वाराणसी, बोधगया की यात्रा कर सकते है। आपको बताते चलें कि, यह स्पेशल टूर 10 सितंबर से शुरू हो रहे श्राद्ध के लिए है।

Advertisment

जानें कैसा है श्राद्ध पक्ष का टूर

आपको बताते चलें कि, आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम 'Pind Daan Package' रखा है जिसमें यात्रियों को 6 दिन और 7 रात रहने की सुविधा मिलेगी। पिंड दान पैकेज की यात्रा 22 सितंबर से वाराणसी से शुरू होगी जहां पर  इस टूर पर जाने के लिए आपको ट्रेन नंबर 15232/Gondia-Barauni Exp में टिकट बुक कराना होगा. वापसी के लिए आप 27 सितंबर के लिए ट्रेन नंबर-15231 में टिकट बुक करा सकते हैं, आपको बता दें इस यात्रा में आपको एसी 3 में सफर करने का मौका मिलेगा। ये पैकेज में यह भी खास होगा कि, सफर के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और डिनर की भी सुविधा इसी पैकेज में मिलेगी।

जानें पैकेज का कैसा होगा शेड्यूल

आपको बताते चलें कि, आईआरसीटीसी के पैकेज में यात्रियों के लिए आपको एसी 3-टियर कोच (3ए क्लास) में ले जाया जाएगा,तो वहीं पर 2 रात के लिए वाराणसी में होटल मिलेगा। इसके बाद बोधगया में 2 रात रहने के लिए होटल की सुविधा होगी. सफर के दौरान आपको ट्रेन में खाना मिलेगा. सरकार के द्वारा लगाये जाने वाले सभी प्रकार के टैक्स भी इसी में शामिल होंगे, पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। आपको घूमाने के लिए आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी होगा।

IRCTC prayagraj Varanasi IRCTC Tour Package Bodhgaya Gaya Mahalay Pinda Daan Air Package Ex Bhubaneswar Pinda Daan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें