/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/shimla-manali-chandigarh.webp)
IRCTC Tour Package: अगर आप इसी महीने में किसी अच्छी जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको तीन शहर यानि की शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घुमाया जाएगा। शिमला, मनाली और चंडीगढ़ की गिनती भारत के प्रमुख पर्यटन शहरों में की जाती है।
शिमला और मनाली का प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा। शिमला और मनाली के हरे भरे जंगल, पहाड़ और खूबसूरत देवदार के पेड़ यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
सुहावने मौसम के साथ बर्फ से ढके यहां के पहाड़ों का नजारा काफी देखने लायक होता है। इस कारण आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के शिमला, मनाली और चंडीगढ़ टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
टूर पैकेज की मुख्य बातें
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/shimla-ai-photo-1200-300x225.jpg)
पैकेज का नाम – SHIMLA MANALI AND CHANDIGARH
डेस्टिनेशन कवर- चंडीगढ़, कुफरी, कुल्लू, मनाली और शिमला
टूर की अवधि- 7 रात और 8 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान की तारीख- 15 सितंबर, 2024
बोर्ड-डीबोर्ड- अहमदाबाद से चंडीगढ़ जाने और आने के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए AC होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो 3AC कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करने पर किराया 71,900 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 41,000 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 32,600 रुपये है।
वहीं अगर आप स्लीपर कंफर्ट क्लास में यात्रा कर रहे हैं तो आपको अकेले यात्रा करने पर 68,500 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 37,600 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 29,300 रुपये है।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/2-240x300.jpeg)
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप चंडीगढ़, कुफरी, कुल्लू, मनाली और शिमला की खूबसूरत वादियों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, AC होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट ,और दोपहर के लंच के साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कल से करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें