Advertisment

IRCTC Rajsthan Tour Package: राजस्थान घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर AC होटल की सुविधा

IRCTC Rajsthan Tour Package: राजस्थान घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर AC होटल की सुविधा

author-image
Manya Jain
IRCTC Rajsthan Tour Package: राजस्थान घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर AC होटल की सुविधा

IRCTC Rajasthan Tour Package

IRCTC Rajsthan Tour Package: राजस्थान, जिसे 'राजाओं की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है, भारत का एक ऐसा राज्य है जहां संस्कृति, इतिहास और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यहां की भव्य किले, राजमहल, रंग-बिरंगे बाजार और लोक संगीत-संस्कृति पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

Advertisment

जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और पुष्कर जैसे प्रसिद्ध शहरों में जाकर आप राजसी वैभव और गौरवशाली इतिहास को करीब से महसूस कर सकते हैं। अगर आप भी राजस्थान घूमना चाहते हैं.

तो आप आईआरसीटीसी राजस्थान का शानदार टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. आज हम आपको इस पैकेज की पूरी जानकारी देंगे.

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – RAJASTHAN REGALIA EX KOCHI

डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर

टूर की अवधि- 8 रातें/9 दिन

मील प्लान-8 ब्रेकफास्ट और 8 डिनर

ट्रैवल मोड- बाय एयर

प्रस्थान की तारीख-  16 अक्टूबर 2024 to 24 अक्टूबर 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- कोच्चि हवाई अड्डा 09.35 बजे, दिनांक 16 अक्टूबर 2024

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए AC होटल की सुविधा मिलेगी।

publive-image

टूर पैकेज का किराया  

अगर बात किराये की करें तो 3AC कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करने पर किराया 77,660 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 58,100 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 54,620 रुपये है.

Advertisment

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 48,340 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 41,300 रुपये, 2-4 साल बच्चों का बिना बीएड के किराया 30,210 रुपये है.

CategorySingle
occupancy
Double
occupancy
Triple
occupancy
Child with bed
 (5-11 yrs)
Child without
bed  (5-11 yrs)
Child without
bed  (2-4 yrs)
Comfort77,66058,10054,62048,34041,30030,210

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया कि "आईआरसीटीसी टूरिज्म के 8 रात/9 दिन के 'राजस्थान रेगलिया' पैकेज के साथ परम रोमांच का अनुभव लें - जो रोमांच चाहने वालों, इतिहास प्रेमियों और संस्कृति प्रेमियों के लिए एकदम उपयुक्त है!.

Advertisment

publive-image

पैकेज में शामिल हैं ये सुविधा 

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इकोनॉमी क्लास (कोच्चि-जयपुर-और उदयपुर-कोच्चि) में हवाई टिकट। जयपुर में 2 रातें, बीकानेर में 1 रात, जैसलमेर होटल में 1 रात, जैसलमेर डेजर्ट कैंप में 01 रात, जोधपुर में 1 रात और उदयपुर में 2 रातें ठहरना.

साथ ही 8 नाश्ते और 8 डिनर शामिल हैं. एसआईसी आधार पर एसी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार स्थानांतरण और दर्शनीय स्थलों की यात्रा। और ड्राइवर कॉस्ट, टोल, पार्किंग और सभी लागू हैं.

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

IRCTC Chennai Tour Package:  मात्र 7000 में घूमें चेन्नई, 9 दिन की होगी ट्रिप, जानें पूरी डिटेल

IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया बेहद सस्ता पैकेज, खाने पीने से लेकर होटल तक का है बंदोबस्त

IRCTC Rajsthan Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें