हाइलाइट्स
-
पैकेज पर खर्च होंगे इतने कम रुपए
-
IRCTC के पैकेज से घूमें राजस्थान
-
60 साल तक को मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस
IRCTC Rajasthan Tour Package: उत्तर भारत का राज्य राजस्थान घूमने के लिए काफी खास है। राजस्थान में घूमने के एक से बढ़कर ऑप्शंस मौजूद हैं। घूमने के लिए राजस्थान आने पर आपको सबसे ज्यादा किले और महल देखने को मिलेंगे।
राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत आपको यहां शानदार जगह देखने को मिलेंगी। यहां आपको रेगिस्तान से लेकर हिल स्टेशन भी मिलेंगे। अगर आप सितंबर के महीने में राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज आपके बड़े काम आएगा।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- ROYAL RAJASTHAN (SHA12)
डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, उदयपुर, पुष्कर और जोधपुर
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 23 सितंबर, 2024
बोर्ड- डिबोर्ड- हैदराबाद से जयपुर और उदयपुर से हैदराबाद आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से करेंगे।
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ हैदराबाद एयरपोर्ट से ले सकते हैं।
हैदराबाद एयरपोर्ट से जयपुर आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर ये लगेगा किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 41,950 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 32,900 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 31,650 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बच्चों के लिए इस पैकेज का प्राइस 28,650 रुपए से 19,400 रुपए के बीच रखा गया है।
IRCTC पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ
इस टूर पैकेज में आपको कैब के माध्यम से घुमाया जाएगा। इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। सफर करते समय आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है।
आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का इंतजाम किया जाएगा।
मील प्लान में शामिल है 6 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 5 डिनर
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप जयपुर, उदयपुर, पुष्कर और जोधपुर को कवर करेंगे। इस पैकेज में आप 2 रात उदयपुर, 1 रात जयपुर, 1 रात पुष्कर और 1 रात जोधपुर में गुजारेंगे। पैकेज में खाना भी शामिल है, जहां आपको 6 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 5 डिनर शामिल है।
पैकेज लेने वाले यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी टूर एस्कोर्ट सर्विस भी इस पैकेज में शामिल है। वहीं इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है।