Advertisment

Today Cancelled Train 25 August In Hindi : आज बढ़ सकती हैं इन रेलयात्रियों की परेशानी, बारिश की वजह से 117 ट्रेनें रद्द

Today Cancelled Train 25 August In Hindi : आज बढ़ सकती हैं इन रेलयात्रियों की परेशानी, बारिश की वजह से 117 ट्रेनें रद्द irctc-railway-train-canceled-list-today-25-august-2022-many-trains-are-canceled-even-today-see-the-list-here-pds

author-image
Bansal News
TRAIN CANCEL NEWS: एमपी से उड़ीसा जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त,जानिए कारण

नई दिल्ली। बदलात मौसम, भारी बारिश और Today Cancelled Train 25 August In Hindi  रखरखाव के चलते रेलवे द्वारा रोजाना कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। इसी तरह आज गुरूवार 25 अगस्त को भी रेलवे द्वारा 117 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। तो वहीं 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल जबकि 16 ट्रेनों को डायवर्ट कर मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। अगर आपने भी टिकिट करा रखा है तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इससे बचने के लिए यहां चेक कर लें आज की लिस्ट। इनकी जानकारी रेलवे द्वारा आधिकारिक वेबासाइट पर डाल दी गई है। आप भी चेक जरूर करें।

Advertisment

ये ट्रेनें हुईं रद्द —

रेलवे ने आज 110 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel List) किया गया है  (Reschedaule Train List) (Divert Train List) रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी बेवसाइट से हासिल करें। IRCTC 25 August Cancelled Train अब अगर आपका सवाल है कि इसे वेबसाइट से कैसे चेक करें तो इसे कुछ आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करते हुए देखा IRCTC Today Cancelled Train List 25 August 2022 : जा सकता है।
जिसके IRCTC Trains Cancelled List,25 August बाद अब आपके लिए भी जरूरी है कि घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की लिस्ट चेक Train Cancelled List Today-25 August कर लें। आपको बता दें भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल (cancelled trains list today) की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। अगर आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था तो रेलवे (Indian Railways) आपको किराये वापस कर देगी।

ट्रेनों को रद्द, रिशिड्यूल या डायवर्ट करने का कारण-
गौरतलब है केरल और बिहार जैसे राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ऐस में रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था सही चलती रहे इसके लिए भी ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस कंडीशन में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए आप भी रिशिड्यूल,रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में जानते हैं-

NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —

भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 117 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।

Advertisment

इस साइड पर जाकर करें क्लिक —

https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-

  • सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
  • आपको स्‍क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा। यहां क्लिक करें।
  • इसे क्लिक करते ही आपके पास कई विकल्‍प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्‍प भी होगा, अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें।
  • ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इन पर Cancelled Trains List Today 25 August क्लिक करें। इस क्रम में तारीख की तस्‍दीक जरूर कर लें, कि आप जिस डेट की कैंसिल ट्रेनों का पता लगा रहे हैं, वेबसाइट पर उसी तारीख लिखी है या नहीं।
  • इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप रिश‍ेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट भी चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं है।
  • गौर हो कि रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्‍ट जानकारी बेवसाइट से प्राप्त करते रहें।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें