Advertisment

IRCTC Pachmarhi Tour Package: अप्रैल में पचमढ़ी घूमने का शानदार मौका, IRCTC लाया किफायती टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी अपनी हरी-भरी वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता हैं। IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 price details

author-image
Shashank Kumar
IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 price details

IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 price details

IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025:मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी अपनी हरी-भरी वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। ‘सतपुड़ा की रानी’ के नाम से मशहूर यह हिल स्टेशन घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। अगर आप भी अप्रैल के महिने में पचमढ़ी की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

Advertisment

IRCTC पचमढ़ी टूर पैकेज की खासियत

इस पैकेज के तहत यात्रियों को न केवल घूमने बल्कि खाने-पीने और रहने की भी सुविधा दी जाएगी। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा, जिसमें पर्यटकों को पचमढ़ी के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी। इसमें ट्रेन से यात्रा, होटल में ठहरने, भोजन और स्थानीय भ्रमण की सुविधा शामिल है।

[caption id="attachment_786445" align="alignnone" width="1106"]IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 price details IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 price details[/caption]

IRCTC Pachmarhi टूर पैकेज डिटेल्स

पैकेज का नामSERENE PACHMARHI (WAR011)
अवधि5 रात / 6 दिन
ट्रेन संख्या11463 / 11464
टूर आवृत्ति (Frequency)
प्रत्येक शुक्रवार (09.05.2025 तक उपलब्ध)
यात्रियों की संख्या3AC - 6 यात्री , SL - 6 यात्री
Advertisment

कितना खर्च आएगा?

पैकेज शुल्क (प्रति व्यक्ति): वेरावल/राजकोट/अहमदाबाद/छायापुरी/उज्जैन से
श्रेणीएकल (Single)युगल (Twin)त्रिक (Triple)बच्चा (बिस्तर सहित) (5-11 वर्ष)बच्चा (बिना बिस्तर) (5-11 वर्ष)
3AC (कंफर्ट)₹41,400₹23,200₹19,400₹18,400₹18,400
SL (कंफर्ट)₹38,600₹20,300₹16,500₹15,500₹15,500

[caption id="attachment_786448" align="alignnone" width="1106"]IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 price details IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 Price Details[/caption]

पचमढ़ी टूर पैकेज का शेड्यूल

  • पहला दिन (शुक्रवार): वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस से यात्रा शुरू।
  • दूसरा दिन (शनिवार): सुबह 10:13 बजे पिपरिया रेलवे स्टेशन पर आगमन, पचमढ़ी के लिए प्रस्थान और होटल में चेक-इन।
  • तीसरा दिन (रविवार): पांडव गुफा, अप्सरा विहार, बी फॉल, रीचगढ़, पारसलिंग और धूपगढ़ का भ्रमण।
  • चौथा दिन (सोमवार): महादेव, गुप्त महादेव, हांडीखो, प्रियदर्शिनी, जटाशंकर, झील नौकायन और राजेंद्रगिरि घूमने का अवसर।
  • पांचवां दिन (मंगलवार): होटल से चेक-आउट और पिपरिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा वापसी।
  • छठा दिन (बुधवार): टूर समाप्त।
Advertisment

पचमढ़ी में कौन-कौन सी जगहें घूमें?

पचमढ़ी घूमने आए पर्यटक पांडव गुफा, अप्सरा विहार, बी फॉल, रीचगढ़, पारसलिंग, धूपगढ़, महादेव, गुप्त महादेव, हांडीखो, प्रियदर्शिनी, जटाशंकर, झील नौकायन और राजेंद्रगिरि जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: प्रकृति प्रेमियों के लिए हिमाचल घूमने का शानदार मौका, IRCTC लाया बेहतरीन टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

पैकेज में क्या शामिल है?

  • ट्रेन का आने-जाने का किराया (3AC & SL)
  • पिपरिया रेलवे स्टेशन से होटल तक ट्रांसपोर्ट सुविधा
  • होटल में 3 नाश्ता, 3 दोपहर का भोजन और 3 रात का खाना
  • एसी वाहन द्वारा सभी पर्यटन स्थलों की यात्रा
  • होटल में ठहरने की सुविधा
  • यात्रा बीमा और सभी कर शामिल
Advertisment

कैसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का किराया और अन्य विस्तृत जानकारी पाने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.comपर विजिट करें या मोबाइल एप के जरिए बुकिंग की जा सकती है। अन्य जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में या मोबाइल नं (9321901849, 7021090498, 8287931627) पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:   IRCTC Kerala Tour Package: कम बजट में घूमें केरल, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किराया, सुविधाएं और अन्य डिटेल्स

Madhya Pradesh tourism IRCTC Tour Package MP Tourism pachmarhi tour pachmarhi trip Satpura Ki Rani Pachmarhi Travel IRCTC Pachmarhi Tour Package 2025 Pachmarhi Tour In April
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें