Advertisment

IRCTC Ooty Tour Package: पत्नी के साथ बनाएं शानदार ऊटी घूमने का प्लान, नहीं होगा ज्यादा खर्चा, फ्री में होगा रहना-खाना

IRCTC Ooty Holiday Package Details Update; सर्दियों में ऊटी की ट्रिप आपके जीवन की यादगार ट्रिप हो सकती है. सर्दियों में अक्सर शादियां होती हैं

author-image
Manya Jain
IRCTC Ooty Tour Package

IRCTC Ooty Tour Package

IRCTC Ooty Tour Package: सर्दियों में ऊटी की ट्रिप आपके जीवन की यादगार ट्रिप हो सकती है. सर्दियों में अक्सर शादियां होती हैं और पति पत्नी घूमने जाते हैं। अगर आपकी भी हाल ही में शादी हुई है और आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है।

Advertisment

आज हम आपको आईआरसीटीसी का ऊटी का टूर पैकेज के बारे में बताएंगे. सर्दियों के दौरान, ऊटी का तापमान 10-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। जिससे यहां रहने में काफी मजा आता है।

इसके साथ ही आपको ऊटी के बाज़ारों में हॉट चॉकलेट और कॉफी का आनंद ले सकते हैं।

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम- एक्स्प्लोर ऊटी

डेस्टिनेशन कवर- कोयंबटूर, ऊटी

टूर की अवधि- 3 रातें/4 दिन

मील प्लान- नाश्ता

ट्रैवल मोड- फ्लाइट/ ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- 27-NOV-24

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।

पैकेज ऐसे कर सकते हैं बुक 

अगर आप अंडमान के इस टूर पैकेज का मजा उठा सकते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट से ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग के लिए आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

Advertisment

इसके साथ ही आप इस पैकेज की बुकिंग सीधे आईआरसीटीसी (IRCTC Ooty Tour) की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Kashmir Tour Package: सस्ते में कश्मीर घूमने का बढ़िया चांस, सस्ती फ्लाइट टिकट के साथ फ्री में होगा रहना और खाना

Advertisment

कितना लगेगा किराया 

अकेले यात्रा का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 29,465 रुपये मिलेगा।

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 14,735/- रुपये मिलेगा।

तीन लोगों के साथ किराया

टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया  11,065/- रुपये मिलेगा।

Advertisment

बच्चों का लगेगा अलग किराया

5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया अलग किराया लगेगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं 

यह पैकेज एक एक्सक्लूसिव एसी वाहन द्वारा पूरे दौरे के लिए ट्रेवल की सुविधा प्रदान करता है। इसमें ओटी में तीन रातों का ठहराव है, जिसमें कमरे का किराया और नाश्ता (CPAI मील प्लान) शामिल हैं।

इसके अलावा, टोल, पार्किंग और सभी लागू कर सेवाओं के लिए शुल्क भी शामिल है। यात्रा के दौरान सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण itinerary के अनुसार होंगे। इसके साथ ही, यात्रा बीमा भी प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: सर्दियों में अंडमान घूमने का बढ़िया प्लान, खाना-पीने की सुविधा रहेगी फ्री, देखें पूरी डिटेल्स

Ooty tour package IRCTC Ooty trip free stay Ooty package Ooty travel deals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें