Advertisment

IRCTC Online Medical Tourism Services: अपने ग्राहकों के लिए IRCTC की दमदार सेवा, जानिए कैसे उठा पाएगें आप इसका फायदा

author-image
Bansal News
IRCTC Online Medical Tourism Services: अपने ग्राहकों के लिए IRCTC की दमदार सेवा, जानिए कैसे उठा पाएगें आप इसका फायदा

IRCTC Online Medical Tourism Services: भारतीय रेलवे जहां समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए कई सुविधाएं लेकर आती है हाल ही में भारतीय रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है जहां पर भारतीय रेल की टूरिज्म एंड केटरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली संस्था IRCTC अपने ग्राहकों के लिए एक फायदेमंद सेवा लाई है जिससे यात्रा और पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को इसका फायदा।

Advertisment

जानें क्या है IRCTC का पायलट प्रोजेक्ट

आपको बताते चलें कि, IRCTC के इस ऑनलाइन मेडिकल टूरिज्म सर्विस पैकेज को रेल यात्रियों के फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लाया गया है जहां पर एक मेडिको-टेक्निकल ऑनलाइन सेवा कंपनी के साथ साझेदारी की है जो अलग-अलग तरह के मेडिकल और वेलनेस पैकेज और IRCTC का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को संपूर्ण बैंक-एंड सेवाएं देगी। जिसका उद्देश्य चिकित्सा मूल्य, यात्रा के साथ-साथ यात्रा का समग्र अनुभव देना है. इसके अलावा इलाज के बाद यात्रा और आवास व्यवस्थआ, सड़क ट्रांसपोर्टेशन और वैकल्पिक वेलनेस पैकेज जैसी कई सारी सुविधाओं के लिए दिया गया है।

जानें कैसे उठाएं इस सुविधा का फायदा

आपको अगर इस सुविधा का फायदा लेना है तो इसके लिए आप-

  • इसके लिए सबसे पहले IRCTC के पर्यटन पोर्टल पर जाए
  • www.irctctourism.com/MedicalTourism पर लॉगिन करें
  • इलाज के लिए अपनी अपनी जरूरतों की जानकारी दें और एक फॉर्म भरें
  • IRCTC की टीम ग्राहक को कॉल करेगी
  • सुविधा और बजट के मुताबिक बीमारी के लिए इलाज के विकल्प बताएगी
  • ग्राहकों को सभी बैक-एंड व्यवस्थाओं को संभालने के लिए इलाज में सक्षम बनाएगी
IRCTC IRCTC Latest News IRCTC Tour Package IRCTC Latest Update IRCTC news irctc travel insurance IRCTC Service irctc free travel insurance IRCTC Medical Facility IRCTC Medical Services irctc online medical tourism services medical services online medical services Rail Travel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें