Advertisment

IRCTC ONLINE FOOD FACILITY : अब व्हाट्सअप से ऑर्डर कर पाएंगे मनचाहे रेस्त्रां का खाना, मिलेगा तत्काल ऑर्डर, ये रहा व्हाट्सअप नंबर

IRCTC ONLINE FOOD FACILITY : अब व्हाट्सअप से ऑर्डर कर पाएंगे मनचाहे रेस्त्रां का खाना, मिलेगा तत्काल ऑर्डर, ये रहा व्हाट्सअप नंबर IRCTC NEW FOOD FACILITY : irctc-launched-whatsapp-online-food-order-service-for-passengers-details-in-hindi-pds

author-image
Bansal News
IRCTC ONLINE FOOD FACILITY : अब व्हाट्सअप से ऑर्डर कर पाएंगे मनचाहे रेस्त्रां का खाना, मिलेगा तत्काल ऑर्डर, ये रहा व्हाट्सअप नंबर

नई दिल्ली। अगर आप रेल से कहीं सफर IRCTC ONLINE FOOD FACILITY करने जा रहे हैं और ऐसे में आप सफर के दौरान मन पसंद रेस्टोरेंट का लजीज खाना भी खाना चाहते हैं तो आपको बता दें अब आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन यात्रियों की सहुलियत के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें अब आप देश के चयनित 500 स्टेशनों पर मनचाजे रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकते हैं वो भी मात्र व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर। इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक व्हाट्सअप नंबर भी जारी कर दिया है जिस पर तीन स्टेप्स पर ये खाना मंगवाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी।

Advertisment

पहले 100 स्टेशनों पर शुरू हुई थी ये सुविधा -
आपको बता दें इससे पहले भी भारतीय रेलवे द्वारा देश के 100 स्टेशनों पर व्हाट्सअप से खाना ऑर्डर करने की सुविधा शुरू की गई थी। जिसमें यात्रियों ने बड़ी दिलचस्पी दिखाई थी। इस सुविधा की सफलता को देखते हुए रेलवे द्वारा ये सुविधा बढ़ाकर 500 स्टेशनों पर कर दी गई है।

जूप से किया रेलवे ने समझौता, ये है व्हाट्सअप नंबर - WHATSAPP NUMBER 
आपको बता दें इस सुविधा को शुरू करने के लिए आईआरसीटीसी IRCTC ने जूप ZOOP से टाईअप किया है। यह सुविधा हाल ही में शुरू की गयी थी। लेकिन सफलता को देखते हुए सुविधा को बढ़ा दिया गया है। सफर के दौरान यात्री व्हाट्सएप पर 7042062070 पर जूप के साथ चैट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आसान 3 क्लिक भुगतान की सुविधा भी उपलब्‍ध है। इतना ही नहीं इसमें रीयल टाइम ट्रैकिंग के साथ तत्काल ऑर्डर दिया जा देने की कोशिश की जाएगी।

करनी होगी ये प्रोसेस - ONLINE ORDER PROCESS 
आईआरसीटीसी द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार यात्रियों को दिए गए व्‍हाट्सअप नंबर पर केवल हाय और पीएनआर नंबर लिखकर भेजना है। इसके बाद कर्मचारी स्‍वयं संपर्क करेंगे। इतना ही नहीं इस व्‍हाट्सअप पर यात्रियों द्वारा फीड बैक भी दिया जा सकेगा। जिसमें ग्रुप में सीनियर अधिकारी भी जुड़ेंगे। जो यात्रियों के फीडबैक पर नजर रखेंगे।

Advertisment

ऐसे करें ऑर्डर - WHATSAPP ORDER NUMBER 
आपको बता दें यदि आप भी रेलवे से सफर करने जा रहे हैं और खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ये काम करना है।
ट्रेन में अपनी सीट पर खाना मंगाने के लिए आपको जूप को ़917042062070 नंबर पर मैसेज करना है।
इसके बाद आपको 10 अंकों कापीएनआर नंबर टाइप करना है।
आपको इसके बाद रेस्टोरेंट सिलेक्ट करना है।
जो भी खाना आप ऑर्डर करना चाहते हैं उसकी जानकारी देनी है।
इसके बाद पैमेंट करके आप ऑर्डर को कंफर्म कर सकते हैं।
इसके बाद आप व्हाट्सएप चैट से ही रीयल.टाइम फूड ट्रैकिंग और फीडबैक सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन थालियों का भी कर सकेंगे ऑर्डर -
ये खाना भी सकते हैं ऑर्डर
वेज थाली
जैन थाली
रायते के साथ चिकन बिरयानी
संबंधित शहर की प्रसिद्ध खाने की चीजें
इन सभी को व्‍हाट्सअप पर ऑर्डर किया जा सकेगा। आपको बता दें फिलहाल मौजूदा समय में आईआरसीटीसी ई कैटेरिंग के माध्यम से 40000 मील प्रतिदिन खाने की सप्‍लाई कर रहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें