Advertisment

IRCTC OFFER: खुशखबरी! कम बजट में करें हिमालय की वादियों का दीदार, रहना खाना मुफ्त!

IRCTC OFFER: खुशखबरी! कम बजट में करें हिमालय की वादियों का दीदार, रहना खाना मुफ्त!IRCTC OFFER: Good News! Visit the Himalayan plains in a low budget, stay food free!

author-image
Bansal News
IRCTC OFFER: खुशखबरी! कम बजट में करें हिमालय की वादियों का दीदार, रहना खाना मुफ्त!

नई दिल्ली। अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और आने वाले दिनों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे तो आपके लिए शानदार मौका है आईआरसीटीसी(IRCTC) अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लाया है। इस ऑफर के जरिए आप हिमालय की सैर कर सकते हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक टूर पैकेज (Tour Package) लेकर आया है जिसका नाम है एसेंस ऑफ हिमालया (ESSENCE OF HIMALAYAS)। इस टूर पैकेज में आपको हिमालय की खूबसूरत वादियों का दीदार कर करने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 7 दिनों की होने वाली है। इस यात्रा में आपको मनाली और शिमला घूमने का मौका मिलेगा। वहीं इस पैकेज में आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको रहने-खाने की मुफ्त सुविधा देने वाला है। तो आइए जानते हैं आईआरसीटीसी(IRCTC) के शानदार पैकेज के बारे में सब कुछ।

Advertisment

इस तरह होगा पैकेज

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज का नाम एसेंस ऑफ हिमालया (ESSENCE OF HIMALAYAS) है। यह टूर 7 दिनों का होने वाला है। जो 9 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर तक का होगा। इस ऑफर का ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट रहेगा। इस पैकेज की खास बात यह है कि आपको एक बार किराया देना होगा जिसमें आपको रहने खाने की मुफ्त सुविधा मिलेगी। इस टूर की शुरूआत दिल्ली से होगी। पहले दिन आपको दिल्ली से मनाली की यात्रा करवाई जाएगी, जहां आपको रहने खाने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं आपको अगले दिन मनाली की खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा जिसमें हिडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर और वशिष्ठ कुंड शामिल है। वहीं तीसरे दिन भी आप मनाली में रहेंगे। इसके साथ ही चौथे दिन आप मनाली से शिमला के लिए निकलेंगे। वहीं पांचवे दिन आप कुफरी में रहेंगे। जिसके बाद छठवें दिन आपको वापस शिमला से मनाली लाया जाएगा। 7वें दिन आप दिल्ली से गुवाहटी के लिए निकलेंगे। बता दें कि इस टूर में आपको रहने खाने की पूरी व्यवस्था मिलेगी।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1436287679306641408

इतना होगा किराया

इस टूर के बारे में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है। अगर इस टूर के किराए की बात करें तो सिंगल व्यक्ति के लिए इस पैकेज का किराया 38590 रुपए रखा गया है। वहीं दो व्यक्तियों के लिए आपको 29530 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। इसके साथ ही तीन लोगो को 28840 रुपए रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। अगर आपके साथ 5 से 11 वर्ष का बच्चा है और आप ये पैकेज लेना चाहते हैं तो आपको 26220 रुपये खर्च होंगे। वहीं 2 से 4 वर्ष के बच्चे के साथ 23710 रुपये खर्च करने होंगे।

यहां से ले सकते हैं जानकारी

अगर आप भी इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस वेबसाइट [email protected] में जाकर जानकारी ले सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी द्वारा कुछ नंबर भी दिए गए हैं जिसपर जाकर आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं साथ ही पैकेज से जुड़ी सारी जानकारियां भी लें सकते हैं।

Advertisment
train india Good news tourism Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार business news in hindi indian railway railway news IRCTC Indian Railway Catering and Tourism Corporation Shimla north east Manali Tourist Ministry of Railways IRCTC Tour Package shandar pakage Special Coach Goa Tour Packages IRCTC cheap package Haridwar and Rishikesh with manali himachal and Mussoorie himalay IRCT HIMALAY Package IRCTC tour offer manli tour pakage travel IRCT
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें