/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/244216a8-3ace-4def-9386-e520366e1bf9.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और आने वाले दिनों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे तो आपके लिए शानदार मौका है आईआरसीटीसी(IRCTC) अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लाया है। इस ऑफर के जरिए आप हिमालय की सैर कर सकते हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक टूर पैकेज (Tour Package) लेकर आया है जिसका नाम है एसेंस ऑफ हिमालया (ESSENCE OF HIMALAYAS)। इस टूर पैकेज में आपको हिमालय की खूबसूरत वादियों का दीदार कर करने का मौका मिलेगा। यह यात्रा 7 दिनों की होने वाली है। इस यात्रा में आपको मनाली और शिमला घूमने का मौका मिलेगा। वहीं इस पैकेज में आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको रहने-खाने की मुफ्त सुविधा देने वाला है। तो आइए जानते हैं आईआरसीटीसी(IRCTC) के शानदार पैकेज के बारे में सब कुछ।
इस तरह होगा पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज का नाम एसेंस ऑफ हिमालया (ESSENCE OF HIMALAYAS) है। यह टूर 7 दिनों का होने वाला है। जो 9 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर तक का होगा। इस ऑफर का ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट रहेगा। इस पैकेज की खास बात यह है कि आपको एक बार किराया देना होगा जिसमें आपको रहने खाने की मुफ्त सुविधा मिलेगी। इस टूर की शुरूआत दिल्ली से होगी। पहले दिन आपको दिल्ली से मनाली की यात्रा करवाई जाएगी, जहां आपको रहने खाने की सुविधा भी मिलेगी। वहीं आपको अगले दिन मनाली की खूबसूरत जगह घूमने का मौका मिलेगा जिसमें हिडिम्बा मंदिर, मनु मंदिर और वशिष्ठ कुंड शामिल है। वहीं तीसरे दिन भी आप मनाली में रहेंगे। इसके साथ ही चौथे दिन आप मनाली से शिमला के लिए निकलेंगे। वहीं पांचवे दिन आप कुफरी में रहेंगे। जिसके बाद छठवें दिन आपको वापस शिमला से मनाली लाया जाएगा। 7वें दिन आप दिल्ली से गुवाहटी के लिए निकलेंगे। बता दें कि इस टूर में आपको रहने खाने की पूरी व्यवस्था मिलेगी।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1436287679306641408
इतना होगा किराया
इस टूर के बारे में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है। अगर इस टूर के किराए की बात करें तो सिंगल व्यक्ति के लिए इस पैकेज का किराया 38590 रुपए रखा गया है। वहीं दो व्यक्तियों के लिए आपको 29530 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। इसके साथ ही तीन लोगो को 28840 रुपए रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। अगर आपके साथ 5 से 11 वर्ष का बच्चा है और आप ये पैकेज लेना चाहते हैं तो आपको 26220 रुपये खर्च होंगे। वहीं 2 से 4 वर्ष के बच्चे के साथ 23710 रुपये खर्च करने होंगे।
यहां से ले सकते हैं जानकारी
अगर आप भी इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस वेबसाइट [email protected] में जाकर जानकारी ले सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी द्वारा कुछ नंबर भी दिए गए हैं जिसपर जाकर आप इस पैकेज को बुक कर सकते हैं साथ ही पैकेज से जुड़ी सारी जानकारियां भी लें सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें