/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/91f8cede-3875-4ba7-a0ee-1c8ae71859c6.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में मॉ वैष्णो देवी समेत कई तीर्थस्थलों के दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी(IRCTC) आपके लिए एक शानदार ऑफर लाया है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक टूर पैकेज लाया है इस टूर पैकेज का नाम है नॉर्थ दर्शन यात्रा (North darshan), इस पैकेज में आप वैष्णोदेवी के साथ उज्जैन, मथुरा, हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि इस टूर पैकेज के लिए आपको मात्र 8,505 रुपए ही देने होंगे। तो आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में डिटेल में।
क्या है पैकेज
आईआरसीटीसी(IRCTC) के इस पैकेज का नाम नॉर्थ दर्शन(North darshan) पैकेज है यह टूर 8 रात,9दिन का होने वाला है इस पैकेज की शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी। इस पैकेज में आपको माता वैष्णोदेवी के दर्शन के साथ उत्तर दर्शन का मौका मिलेगा इसमें कुल 5 तीर्थस्थल शामिल है। वहीं बात करें इस टूर के ट्रेवल मोड की, तो इस टूर का ट्रेवलिंग मोड ट्रेन होगा।
इतना देना होगा किराया
अगर आप भी यह पैकेज लेते हैं तो स्लीपर क्लास के लिए आपको प्रति व्यक्ति 8,505 रुपए चुकाने होंगे। वहीं 3 एसी क्लास में सफर के लिए आपको 14,175 रुपए प्रति व्यक्ति चुकाना होगा। इस पैकेज की खास बात यह है कि अगर आपके साथ कोई पांच वर्ष का बच्चा यात्रा कर रहा है तो आपको उसका किराया नहीं देना होगा। वहीं 5 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चे का आपको पूरा किराया देना होगा।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1430421368265342982
मिलेगी यह सुविधा
इस टूर की यात्रा स्लीपर और 3 एसी दोनों मोड से होगी वहीं यात्रा के दौरान आपको कई सुविधा भी मिलेंगी जैसे आपको तीनों टाइम का भोजन मिलेगा जिसमें नाश्ता,दोपहर का भोजन और रात का भोजन शामिल है। वहीं आपको घूमने के लिए विकल की व्यवस्था भी दी जाएगी।
इस तरह कर सकते हैं बुकिंग
अगर आप भी इस टूर की बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटी की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर जाकर कर सकते हैं इसके अलावा आप आपने पास के आईआरसीटीसी (IRCTC) कार्यालय से भी बुकिंग करवा सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें