नई दिल्ली। अगर आप भी घूमने के शौकीन है और बाइक से पहाड़ों का सफर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी(IRCTC) आपके एक शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसमें आप मेघालय की पहाड़ियों का खुबसूरत सफर कर सकते हैं वो भी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में। वहीं इस ऑफर की खास बात यह है कि आपको इसमें बाइक का अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। दरअसर आईआरसीटीसी(IRCTC) घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको शिलॉन्ग, चेरापूंजी और श्नोंगपेडेंग घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC का यह शानदार टूर 6 रात और 7 दिन का होने वाला है। जिसमें आपको रहने खाने की भी सुविधा दी जाएगी। तो आइए जानते IRCTC के इस शानदार पैकेज के बारे में।
क्या है पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) घूमने के शौकीन लोगों के लिए आए दिन शानदार पैकेज लेकर आता रहता है। वहीं अब एक बार फिर से आईआरसीटीसी (IRCTC) जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप मेघालय के पहाड़ों की सेर कर सकते हैं वह भी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में। इस पैकेज का नाम Enigmatic Meghalaya Adventure Package है। यह टूर 6 रात 7दिन का है। जो 13 नवंबर 2021 से शुरू होगा और 19 नवंबर 2021 तक चलेगा। इस पैकेज में कुल 10 सीटे हैं। वहीं इस पैकेज में यात्रियों को सभी मील भी मिलेगा। इस टूर में आपको गुवाहाटी, शिलांग,चेरापूंजी,शोंगपडेंग घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर की खास बात तो यह है कि इस टूर में आप रॉयल एनफील्ड से घूम सकते हैं।
Escape to the remote wilderness of #Meghalaya on a bike & enjoy the ultimate adventure with your tribe. Tour package includes all meals & refreshments. #Booking & details on https://t.co/q8iFOY3Hmp
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 31, 2021
इतना होगा किराया
अगर आप सिंगल हैं और यह टूर पैकेज लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 44640 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो व्यक्तियों के लिए इस पैकेज का किराया 38320 रुपये है।
मिलेगी यह सुविधा
इस पैकेज में आपको स्टैंडर्ड कैटेगिरी के होटल की सुविधा मिलेगी। जिसमें आप कैंपिन भी कर सकेंग। इस पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक की सुविधा मिलेगी। वहीं आपको पेट्रोल के साथ घूमने के लिए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी मिलेगी। बाइक से सफर के लिए हेलमेट, नी गार्ड, दस्ताने यादि चीजें मिलेंगी। इस पैकेज में आपको मैकेनिक की सुविधा भी दी जाएगी।
इस तरह लें जानकारी
अगर आप भी इस टूर के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGH030 पर जाकर देख सकते हैं वहीं आप इस टूर पैकेज को बुक भी कर सकते हैं।