Advertisment

IRCTC OFFER: खुशखबरी! आईआरसीटीसी लाया है शानदार ऑफर, अब बाइक से कर सकते हैं वादियों का दीदार

IRCTC OFFER: खुशखबरी! आईआरसीटीसी लाया है शानदार ऑफर, अब बाइक से कर सकते हैं वादियों का दीदारIRCTC OFFER: Good News! IRCTC has brought great offers, now you can see the litigants with the bike

author-image
Bansal News
IRCTC OFFER: खुशखबरी! आईआरसीटीसी लाया है शानदार ऑफर, अब बाइक से कर सकते हैं वादियों का दीदार

नई दिल्ली। अगर आप भी घूमने के शौकीन है और बाइक से पहाड़ों का सफर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी(IRCTC) आपके एक शानदार ऑफर लेकर आया है। जिसमें आप मेघालय की पहाड़ियों का खुबसूरत सफर कर सकते हैं वो भी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में। वहीं इस ऑफर की खास बात यह है कि आपको इसमें बाइक का अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। दरअसर आईआरसीटीसी(IRCTC) घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको शिलॉन्ग, चेरापूंजी और श्नोंगपेडेंग घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC का यह शानदार टूर 6 रात और 7 दिन का होने वाला है। जिसमें आपको रहने खाने की भी सुविधा दी जाएगी। तो आइए जानते IRCTC के इस शानदार पैकेज के बारे में।

Advertisment

क्या है पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) घूमने के शौकीन लोगों के लिए आए दिन शानदार पैकेज लेकर आता रहता है। वहीं अब एक बार फिर से आईआरसीटीसी (IRCTC) जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप मेघालय के पहाड़ों की सेर कर सकते हैं वह भी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में। इस पैकेज का नाम Enigmatic Meghalaya Adventure Package है। यह टूर 6 रात 7दिन का है। जो 13 नवंबर 2021 से शुरू होगा और 19 नवंबर 2021 तक चलेगा। इस पैकेज में कुल 10 सीटे हैं। वहीं इस पैकेज में यात्रियों को सभी मील भी मिलेगा। इस टूर में आपको गुवाहाटी, शिलांग,चेरापूंजी,शोंगपडेंग घूमने का मौका मिलेगा। इस टूर की खास बात तो यह है कि इस टूर में आप रॉयल एनफील्ड से घूम सकते हैं।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1432711891051335682

इतना होगा किराया
अगर आप सिंगल हैं और यह टूर पैकेज लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 44640 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो व्यक्तियों के लिए इस पैकेज का किराया 38320 रुपये है।

मिलेगी यह सुविधा
इस पैकेज में आपको स्टैंडर्ड कैटेगिरी के होटल की सुविधा मिलेगी। जिसमें आप कैंपिन भी कर सकेंग। इस पैकेज में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक की सुविधा मिलेगी। वहीं आपको पेट्रोल के साथ घूमने के लिए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी मिलेगी। बाइक से सफर के लिए हेलमेट, नी गार्ड, दस्ताने यादि चीजें मिलेंगी। इस पैकेज में आपको मैकेनिक की सुविधा भी दी जाएगी।

Advertisment

इस तरह लें जानकारी
अगर आप भी इस टूर के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGH030 पर जाकर देख सकते हैं वहीं आप इस टूर पैकेज को बुक भी कर सकते हैं।

train Good news tourism Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Indian Railways business news in hindi indian railway railway news IRCTC Indian Railway Catering and Tourism Corporation north east Tourist Ministry of Railways IRCTC Tour Package shandar pakage Haridwar and Rishikesh with Dehradun and Mussoorie IRCTC cheap package Meghalaya tour package Royal enfield journey Special Tour Packages travel IRCTC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें