नई दिल्ली। अगर आप भी भगवान राम के भक्त हैं तो आपके लिए खास खबर है। आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार ऑफर लाया है जिसमें आप देशभर में भगवान राम से जुड़ी जगहों का दर्शन कर सकते हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन को लॉन्च करने वाला है इस ट्रेन का नाम है “श्री रामायण यात्रा”। यह ट्रेन खास तौर पर भगवान राम के भक्तों के लिए लॉन्च की जा रही है। इस ट्रेन के जरिए यात्री भगवान राम से जुड़ी जगहों का दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि यह ट्रेन दिपावली के बाद 9 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक चलेगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस यात्रा को लेकर एक टूर पैकेज भी तैयार किया है, जिसकी जानकारी खुद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्वीट कर दी है। तो आइए जानते है इस पैकेज के बारे में।
इस तरह होगी यात्रा
यह यात्रा 17 दिन और रात की होगी। जिसमें आपको भगवान श्री राम से जुड़े सारे स्थलों का सफर करवाया जाएगा। जहां आप भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं। यह सफर ट्रेन के माध्यम से होगा। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट और सेकेंड क्लास के कोच रहेंगे। वहीं ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस टूर का पैकेज 82,950 रुपए हैं।
Visit the most prominent sacred places associated with #Lord #Ram by getting aboard Dekho Apna Desh Deluxe AC Tourist Train by #IRCTC. To book this 17D/16N holy pilgrimage tour, visit https://t.co/jeFUSItyol
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 6, 2021
मिलेगी यह सुविधा
इस सफर के दौरान यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी जैसे अगर आप यह पैकेज लेते हैं तो आपको एसी होटल में रहने,खाने, ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ गाड़ी की भी व्यवस्था मिलेगी। हालांकि इस ट्रेन में यात्रा के लिए कुछ गाइडलाइन भी बनाई गई है। इस ट्रेन में वहीं लोग यात्रा कर पाएंगे जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगी हो साथ ही इस सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। वहीं इस पैकेज को 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही ले सकते हैं।
इस तरह होगा सफर
इस सफर के दौरान यात्री राम जन्म भूमि से लेकर कई जगह का दर्शन कर सकते हैं। जैसे अयोध्या में यात्रियों को राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी के साथ सरयू घाट घूमने का मौका मिलेगा। वहीं नंदीग्राम में यात्री भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड देख सकेंगे, जनकपुर में राम जनकी मंदीर के दर्शन, वाराणसी में भगवान राम से जुड़े सभी स्थल घूमने का यात्रियों को मौका मिलेगा।
इस तरह करें बुकिंग
अगर आप भी यह पैकेज लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं। वहीं इस वेबसाइट पर आप पैकेज से जुड़ी पूरी जानकारी ले सकते हैं।