नई दिल्ली। अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं और आने वाले दिनों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) घूमने के शौकीन लोगों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आपको एक बार का किराया देना होगा जिसके बाद आपको रहना खाना सब मुफ्त मिलेगा। इस ऑफर में आप हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी घूम सकेंगे। इस ऑफर का किराया 30715 रुपये प्रति व्यक्ति है। ऑफर में आपको रहने खाने की भी सुविधा मिलती है। बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी भी दी है। आइए जानते है इस शानदार ऑफर के बारे में।
Escape to Uttarakhand to experience the soothing green of the hills & the pervasive spirituality in the air. To book this refreshing 6D/5N air tour package for Rs.30,715/-*pp, visit https://t.co/5rJL5M7POk. *T&C Apply
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 30, 2021
इस तरह होगा पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह शानदार टूर 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर की शुरुआत 6अक्टूबर से होगी। बता दें कि इस टूर के बारे में खुद आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्वीट कर जानकारी दी है। इस ऑफर का नाम ‘देखो अपना देश’ (Dekho apna desh) है । इस ऑफर में आप हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी घूम सकते हैं। इस ऑफर में आपको 33730 रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप सिंगल ऑक्युपेसी के लिए यह पैकेज लेते हैं तो आफको 33730 रुपये, डबल के लिए 30715 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही यह टूर का ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट से होगा।
इस तरह लें सकते हैं जानकारी
अगर आप भी आईआरसीटीसी (IRCTC) का शानदार पैकेज लेना चाहते हैं तो https://bit.ly/3fPSrtG पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप टूर से जुड़ी कुछ भी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस फोन नंबर 0484-2382991 पर संपर्क कर सकते हैं साथ ही आइआरसीटीसी(IRCTC) की वेबसाइट [email protected], [email protected] पर जानकारी ले सकते हैं। वहीं आइआरसीटीसी(IRCTC) ने ट्वीट पर एक नंबर भी दिया है। 8287932117 इस नंबर पर कॉल करके आप टूर पैकेज के बारे में जानकारी ले सकते हैं और पैकेज को बुक भी करवा सकते हैं।