Advertisment

IRCTC North East Tour Package: अपने बजट में नॉर्थ ईस्ट घूमने का करें प्लान, मात्र इतने रुपए होंगे खर्च, जानें डिटेल्स

IRCTC North East Package: नॉर्थ ईस्ट भारत हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है.

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC North East Tour Package: अपने बजट में नॉर्थ ईस्ट घूमने का करें प्लान, मात्र इतने रुपए होंगे खर्च, जानें डिटेल्स

IRCTC North East Tour Package: नॉर्थ ईस्ट भारत हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है. अगर आप अक्टूबर के महीने में नॉर्थ ईस्‍ट (North East) की खूबसूरती का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है.

Advertisment

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Essence of northeast group package

डेस्टिनेशन कवर- चेरापूंजी, काजीरंगा, मावलिनोंग, शिलांग

टूर की अवधि- 6 रात और 7 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- 12 अक्टूबर, 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- गुवाहाटी से बाकी जगहों पर आना-जाना ट्रेन से करेंगे।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 36450  रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 28670  रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 26850  रुपये देना होगा।

Advertisment

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क 

अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको अलग से 23,680 रुपये का टिकट बुक करना होगा. वहीं, अगर आपका बच्चा 2 साल से 4 साल के बीच है तो इसके लिए आपको 17, 440 रुपये लगेंगे.

यह भी पढ़ें: MP Property News: एमपी में प्लॉट को आधार से लिंक करने की हुई शुरुआत, फर्जीवाड़ा रोकने में होगी आसानी, यहां लगे शिविर

यात्रा के दौरान जरूर रखें ये डॉक्यूमेंट

वोटर कार्ड (voter card)
ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)
पासपोर्ट या कोई सरकारी आई कार्ड (Passport or any government ID card)

Advertisment

यहां जानें टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी

अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हो तो आपको पैकेज कॉस्ट का 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. वहीं, 8 से 14 दिन पहले कैंसल करने पर 25 परसेंट, 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 परसेंट और अगर 4 दिन या इसके बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट का एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती के बारे में 

अगर आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिल स्टेशन कई बार घूम चुके हैं, और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाह रहे हैं, तो आप नॉर्थ ईस्ट के हिल स्टेशन घूम सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर से पास होने के कारण ज्यादातर टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के हिल स्टेशनों को घूमने के लिए जाते हैं, और इन हिल स्टेशनों में छुट्टियां बिताते हैं, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के हिल स्टेशन भी बेहद सुंदर हैं और दुनियाभर से इन हिल स्टेशनों को देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं.

हिमाचल और उत्तराखंड की तरह ही नॉर्थ ईस्ट भी प्राकृतिक खूबसूरती के मामले में अव्वल है. यहां के सुंदर पहाड़, खूबसूरत वादियां, झरने और प्रकृति की गोद में बसे हुए सुंदर हिल स्टेशन टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IRCTC Rajasthan Package: अक्टूबर में बना लें राजस्थान घूमने का प्लान, पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मुफ़्त

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें