Advertisment

IRCTC New Facility: अब बिना पैसे खर्च किए यात्रा करना होगा आसान ! आ गई 'Travel Now Pay Later' की सुविधा

author-image
Bansal News
IRCTC New Facility: अब बिना पैसे खर्च किए यात्रा करना होगा आसान ! आ गई 'Travel Now Pay Later' की सुविधा

IRCTC New Facility: भारतीय रेलवे जहां पर यात्रियों के लिए समय-समय पर सुविधाएं लेकर आती है वहीं अब दीवाली को लेकर यात्रियों की तैयारी शुरू हो गई है इसे लेकर रेलवे ने कई राज्यों के यात्रियों के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Train) की शुरुआत की है. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। जिसमें अब बिना पैसा खर्च किए रेलवे की टिकट बुकिंग कर सकते है।

Advertisment

जानिए क्या है रेलवे की फैसिलिटी

आपको बताते चलें कि, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है. इसके जरिए आप बिना पैसे खर्च किए रेलवे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। जिस नई फैसिलिट का नाम 'ट्रैवल नाउ पे लेटर'. इसके जरिए ग्राहक खाते में बिना पैसे के भी रेलवे टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Booking TNPL) कर सकते हैं. यह सुविधा आपको आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप पर भी मिलती है. 'Travel Now Pay Later' की फैसिलिटी देने के लिए आईआरसीटीसी ने CASHe के साथ पार्टनरशिप किया है। जिसमें अब ऐसा होगा कि, आपातकाल में किसी टिकट की बुकिंग करनी है, लेकिन उनके पास टिकट बुकिंग के पैसे नहीं हैं. ऐसे में आप इस सुविधा का लाभ उठाकर बिना पैसे खर्च किए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं. आप CASHe के ईएमआई ऑप्शन को चुनकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं.

ईएमआई पर कर सकते है टिकट बुक

आपको बताते चलें कि, आप इस टिकट का पेमेंट 3 से 6 महीने की ईएमआई ऑप्शन (EMI Options) के जरिए कर सकते हैं।  जिसमें ट्रैवल नाउ और पे लेटर की सुविधा का यूज आप तत्काल और नॉर्मल दोनों तरह के टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं। IRCTC के जरिए 'Travel Now Pay Later' फैसिलिटी को पूरे देश में शुरू किया गया है. इस ऐप के जरिए हर दिन 15 लाख लोग टिकट बुक कराते हैं. ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को TNPL की सुविधा दे पाएंगे।

जानें कैसे उठा पाएगें फायदा

आपको बताते चलें कि, आप आसानी से  IRCTC के रेल कनेक्ट ऐप के जरिए रिजर्वेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर या आईफोन स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से रेलवे टिकट बुकिंग करा देंगे.अगर आपके पास फिलहाल बुकिंग के लिए पैसे नहीं हैं तो आप CASHe TNPL ऑप्शन का चुनाव भी कर सकते हैं।

Advertisment
business news in hindi indian railway railway news business news IRCTC भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी रेलवे न्यूज IRCTC Rail Connect App आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप इंडियन रेलवे "CASHe Rail Connect App TNPL TNPL by CASHe Travel Now Pay Later Travel Now Pay Later Facility by CASHe ट्रैवल नाउ पे लेटर बिजनेस न्यूज रेल कनेक्ट ऐप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें