IRCTC Nepal Tour Package: गर्मी की छुट्टियों में IRCTC एक तरफ जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर घूमने का टूर पैकेज चला रहा है.
वहीं दूसरी तरफ विदेश के लिए भी हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इसी क्रम में IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ द्वारा लखनऊ से नेपाल के लिए हवाई टूर पैकेज का शुरू करने जा रहा है.
जानें पैकेज में मिलेगी कौन सी फैसिलिटी
इस पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधाएं मिलेंगी. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.
हर जगह जाने और आने के लिए आपको डीलक्स AC बस की सुविधा भी मिलेगी.
काठमांडू में आपको पशुपतिनाथ मंदिर के अलावा आपको दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप जैसी जगहों पर भी घूमने को मिलेगा.
आपको हर जगह अंग्रेजी बोलने वाला गाइड भी मिलेगा.
हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की सुविधाएं भी मिलेगी.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Best of Nepal Ex Delhi (NDO04)
कितने दिन का होगा टूर – 4 रात और 5 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 25 जून
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
क्लास – इकोनॉमी
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
पशुपतिनाथ मन्दिर
बौद्धनाथ स्तूप
दरबार स्क्वायर
तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर
गार्डन आफ ड्रीम्स
जानिए कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू 44,600/- प्रति व्यक्ति है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू-45,900/- प्रति व्यक्ति निर्धारित है. वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 53,600/- प्रति व्यक्ति है.प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू.44,600/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू 41,400/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति
कैसे करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है. लिहाजा बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. इसके साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है.
लखनऊ-8287930922, 8287930902, कानपुर- 8287930930.