IRCTC Nepal Tour Package: घूमने से लेकर हनीमून तक के लिए हमारा पड़ोसी देश नेपाल बहुत खूबसूरत है। आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने के लिए नेपाल को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसे आप भी बुक कर सकते हैं।
इस यात्रा पैकेज में न सिर्फ आपको खाने-पीने की बल्कि ठहरने की भी सुविधा आईआरसीटीसी ही कराएगी। छोटे से देश होने के साथ-साथ नेपाल एक बहुत ही शांत और हरियाली से भरपूर देश है।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- INDEPENDENCE DAY SPECIAL NEPAL PACKAGE (WMO018)
डेस्टिनेशन कवर- 3 रात राजधानी काठमांडू और 2 रात पोखरा
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 14 अगस्त, 2024
बोर्ड- डिबोर्ड- मुंबई से काठमांडू आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से करेंगे।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर ये लगेगा किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 54,600 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 46,900 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 46,100 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 44,600 रुपए से 33,500 रुपए देने होंगे।
आईआरसीटीसी पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएं
नेपाल के इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। मील प्लान में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा, जिसमें आपको वेज/नॉन वेज/जैन खाने का ऑप्शन मिलेगा।
इस पैकेज में आप पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिन्ध्यबासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा घूम सकेंगे। पैकेज में AC डीलक्स कोच से आपको घुमाया और साइट सीन कराया जाएगा।
पैकेज में नेपाल से अंग्रेजी बोलने वाला एक टूर गाइड भी साथ में रहेगा। इस पैकेज में आप 3 रात राजधानी काठमांडू और 2 रात पोखरा में गुजारेंगे। साथ ही 60 साल तक के लोगों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। जीएसटी भी इस पैकेज के प्राइस में शामिल है।
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ मुंबई एयरपोर्ट से ले सकते हैं।
मुंबई एयरपोर्ट से नेपाल आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।