Advertisment

IRCTC Nainital Tour Package 2024: रेलवे लेकर आया 10 दिन का सस्ता टूर पैकेज, रहने खाने की व्यवस्था बिल्कुल फ्री

IRCTC Nainital Tour Package 2024: रेलवे लेकर आया 10 दिन का सस्ता टूर पैकेज, रहने खाने की व्यवस्था बिल्कुल फ्री

author-image
Preeti Dwivedi
IRCTC-Nainital-Tour-Package

IRCTC-Nainital-Tour-Package

IRCTC Tour package: अगर आप भी नैनीताल की खूबसूरत वादियों का नाजारा देखना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए लेकर आया है नैनीताल घूमने का सबसे सस्ता टूर पैकेज (Nainital ka sabse sasta tour pacage) । जहां आप कम खर्चें में घूमने रह सकते हैं। साथ ही साथ यहां रहने खाने की व्यवस्था बिल्कुल फ्री रहेगी।

Advertisment

7 जगहों पर घूमने का मौका

उत्तराखंड की खूबसूरती को महसूस करने और वहां की वादियों के झरोखें को देखने के लिए अगर आप परिवार के साथ जाना चाहते हैं। तो आईआरसीटीसी (IRCTC)  आपको ऐसी ही एक खास जगह नैनीताल से यात्रा करने का मौका दे रहा है। जहां पर पहाड़ों के ऊंची शिखरों, चट्टानों खूबसूरत वादियों का नजारा आपको देखने को मिलेगा। इस टूर पैकेज के साथ आपको नैनीताल, अल्मोडा सहित 7 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

ये रही ट्रिप की पूरी डिटेल

IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको कई सुविधा दी गई हैं। जिसमें खाने से लेकर रहने तक का इंतजाम किया गया है। इसके लिए आपको कोई अलग से पैसा नहीं देना होगा। ये सुविधा इस पैकेज में उपलब्ध है। इस टूर पैकेज का नाम DEVBHOOMI UTTARAKHAND YATRA टूर पैकेज है। इसकी शुरूआत 3 नवम्बर से होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस नैनीताल के टूर पैकेज (IRCTC Nainital Tour package)  में कितना खर्च आएगा।

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?

आईआरसीटीसी का ये पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा। जिसमें आपको काठगोदाम, भीमताल, नैनीताल, अल्मोड़ा, कौसानी, रानीखेत, नीखेत जगहों का घूमने का मौका मिलेगा।

Advertisment

मात्र इतना लगेगा खर्च

अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करना चाहते हैं, तो आपको 37,220 रुपये का खर्च आएगा। इस ट्रिप में अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है, तो उसके लिए आपको 37,220 रुपये खर्च आएगा।

वहीं, अगर आप डिलक्स पैकेज बुक करते हैं तो 46,945 खर्च करने होंगे।

कैंसिलेशन पॉलिसी जानने के लिए यहां करें चेक

अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा।

पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा। पैकेज शुरू होने के 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने से पहले 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा।

Advertisment

अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा।

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप

828793228
9701360701

यह भी पढ़ें: लाड़ली बहनों के लिए खुशियां लेकर आएगा दशहरा: CM मोहन दे सकते हैं डबल तोहफा, मिल सकती है सौगात

indian railway IRCTC-Nainital-Tour-Package DEVBHOOMI UTTARAKHAND YATRA sabse sasta tour package uttarakhand tour package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें