Advertisment

दिसंबर के महीने में करें वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन: मात्र 9 हजार में आईआरसीटीसी के साथ बनाएं प्लान, जानें डिटेल्स

IRCTC Vaishnodevi Tour Package: वैष्णो देवी के दर्शन सर्दियों में एक अद्भुत अनुभव होता है. जब जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होती है, तो वैष्णोदेवी की यात्रा

author-image
Manya Jain
IRCTC Vaishnodevi Tour Package

IRCTC Vaishnodevi Tour Package

IRCTC Vaishnodevi Tour Package: वैष्णो देवी के दर्शन सर्दियों में एक अद्भुत अनुभव होता है. जब जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होती है, तो वैष्णोदेवी की यात्रा और खास बन जाती है. पहाड़ों पर बर्फ की सफ़ेद चादर और ठंडी हवाओं के बीच, माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचने की यात्रा और भी श्रद्धा पूर्वक और मनमोहक हो जाती है.

ठंड के मौसम में यात्रा करना चुनौती पूर्ण हो सकता है, लेकिन इस मौसम में अध्यात्मिक शांति और आस्था का अनुभव करना एक अनोखा अहसास होगा. अगर आप भी वैष्णोदेवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक कर सकते हैं.

आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे.

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम –  माता वैष्णोदेवी विथ चिनाब पुल

डेस्टिनेशन कवर – माता वैष्णोदेवी मंदिर और चिनाब ब्रिज

कितने दिन का होगा टूर – 1 रात/2 दिन

प्रस्थान करने की तारीख – गुरुवार से सोमवार

मील प्लान – ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच

ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन

कैटेगरी – CC

होटल– होटल के.सी. रेजीडेंसी

ये भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: सर्दियों में बनाएं बच्चों और परिवार के साथ केरला का प्लान, रहना-खाना मुफ्त, देखें डिटेल्स

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप CC Train में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 9, 145 रुपये देना होगा.

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 7,660 रुपये देना होगा. ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 7,290 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का बिना बेड CC का किराया 5,560 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 6,055 रुपये देना होगा.

पैकेज में मिलेंगी अतिरिक्त 

SVDK वंदे भारत एक्सप्रेस (22439/22440) की यात्रा के लिए आगामी और वापसी की कंफर्म ट्रेन टिकटें CC क्लास में उपलब्ध हैं। यात्रा के दौरान, कटरा में होटल में आरामदायक एसी आवास प्रदान किया जाएगा.

इसमें 01 नाश्ता, 01 होटल में लंच और 01 डिनर (पैकेटेड या यात्री की आवश्यकता के अनुसार) शामिल हैं। SVDK रेलवे स्टेशन और होटल के बीच पिक-अप और ड्रॉप सेवा, साथ ही होटल और बांंगंगा के बीच पिक-अप और ड्रॉप सेवा भी उपलब्ध है.

इसके अतिरिक्त, रेल द्वारा ऑन-बोर्ड कैटरिंग सेवा भी प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 20 हजार में घूमें एलोरा केव्स: IRCTC आपके लिए लाया किफायती पैकेज, मिलेगी खाने-पीने और ठहरने की सुविधा फ्री

Advertisment
IRCTC Tour Package IRCTC Vaishnodevi Tour Package Vaishnodevi Tour Package IRCTC Vaishno Devi Package Plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें