Advertisment

IRCTC Tourism Holiday Package: गर्मियों की छुट्टियों में करें मनाली की सैर, IRCTC लाया खास टूर पैकेज, जानिए डिटेल्स

IRCTC Tourism Holiday Package : IRCTC टूरिज्म मनाली के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अब गर्मियों की छुट्टियों में मनाली की बर्फीली वादियों, एडवेंचर स्पोर्ट्स और धार्मिक स्थलों का आनंद उठाएं।

author-image
Bansal news
manali

IRCTC Tourism Holiday Package: अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में भीड़-भाड़ से दूर कहीं ठंडी और सुकूनभरी जगह जाना चाहते हैं, तो IRCTC टूरिज्म आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। IRCTC ने दिल्ली से मनाली के लिए खास हॉलीडे पैकेजलॉन्च किया है, जिससे आप हिमाचल प्रदेश की वादियों में प्राकृतिक सुंदरता, रोमांच और शांति का आनंद एक साथ ले सकते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_817043" align="alignnone" width="1062"]publive-image मनाली की वादियों बिताएं गर्मियों की छुट्टियों[/caption]

मनाली: हर मौसम और हर मौके के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

कभी गर्मियों का डेस्टिनेशन कहे जाने वाला हिमाचल अब "हर मौसम और हर कारण के लिए"पसंद किया जाने लगा है। खासकर मनाली एक ऐसा हिल स्टेशन बन गया है, जहां लोग सिर्फ गर्मियों ही नहीं बल्कि नए साल, छुट्टियों या किसी खास मौके पर भी जाना पसंद करते हैं। ऐसे ट्रैवलर्स के लिए IRCTC के टूर पैकेज मनाली की खूबसूरती को शांति के साथ महसूस करने का एक सुनहरा मौका हैं।

[caption id="attachment_817046" align="alignnone" width="1068"]मनाली मनाली की वादियों बिताएं गर्मियों की छुट्टियों[/caption]

Advertisment

IRCTC Holiday Package में क्या-क्या शामिल है?

IRCTC का ‘BEAUTY OF HIMACHALनामक टूर पैकेज 6 रात/7 दिन का है। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस (RKMP-NZM-RKMP) से दिल्ली (NZM) तक की यात्रा शामिल है। इस पैकेज में रहने की व्यवस्था, ट्रांसपोर्टेशन, भोजन और गाइडेड टूर सर्विसभी शामिल है।

रेल यात्रा की डिटेल

ट्रेन नंबरस्टेशनप्रस्थान समयआगमन समय
20171Rani Kamlapati (भोपाल)05:40 AMदिल्ली (NZM) – 13:16 PM
20172दिल्ली (NZM)14:40 PMRani Kamlapati (भोपाल) – 22:16 PM
श्रेणीएकलडबलट्रिपलबच्चे (बेड सहित)बच्चे (बिना बेड)
चेयर कार75,90041,60033,30022,30020,800

बच्चों के लिए अतिरिक्त गद्दा दिया जाएगा।

Advertisment

मनाली में घूमने की प्रमुख जगहें

  • हिडिंबा देवी मंदिरधार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत मेल।

  • मनु मंदिरऋषि मनु को समर्पित मंदिर, पुरानी मनाली में स्थित।

  • मनाली वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरीरोमांच प्रेमियों के लिए प्रकृति से निकट संपर्क।

  • सोलंग वैलीपैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और ज़ॉर्बिंग के लिए मशहूर।

  • रोहतांग पास3,978 मीटर की ऊंचाई से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का नज़ारा।

आसान तरीके से करें बुकिंग 

IRCTC टूरिज्म की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से आप आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। इसमें सभी सेवाएं एक ही जगह पर मिल जाती हैं – जैसे आरामदायक होटल, खाना, ट्रांसपोर्ट और गाइड।

अगर आप 2025 में एक यादगार छुट्टी की तलाश में हैं, तो IRCTC टूरिज्म का मनाली टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट है। परिवार, कपल्स या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान हो – मनाली हर किसी को पसंद आता है। तो देर किस बात की? आज ही www.irctctourism.comपर जाएं और अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें। 

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Manali Himachal Tour Package: IRCTC Manali tour package Manali holiday package Manali travel offer IRCTC summer trip
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें