Advertisment

IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage: महाकुंभ जाना और भी आसान, IRCTC ले आया सस्ता टूर प्लान, जानें पूरी डिटेल्स

Indian Railway IRCTC Mahakumbh Mela 2025 Special Tour Package Details; IRCTC आपके लिए लेकर आया (IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage) है बेहद सस्ता टूर पैकेज।

author-image
Ashi sharma
IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage

IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage

IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage: वाराणसी को भारत की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाता है। यह शहर हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत पवित्र माना जाता है। यहां गंगा नदी में स्नान करना और अंतिम संस्कार करना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि यहां मरने वालों को मोक्ष मिलता है और वे जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाते हैं। वाराणसी दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है।

Advertisment

इलाहाबाद, जिसे अब प्रयागराज कहा जाता है, त्रिवेणी संगम के पास स्थित है। यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां मिलती हैं। यह स्थान हिंदू धर्म के ग्रंथों में बहुत महत्वपूर्ण है और इसे प्राचीन वेदों में प्रयाग के नाम से जाना जाता है। यह भी दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है।

अयोध्या, जिसे साकेत भी कहते हैं, भगवान राम का जन्मस्थान है और रामायण की कहानी यहीं से जुड़ी है। यह हिंदुओं के सात सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और हिंदू धर्म के लिए इसका बहुत गहरा ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है।

इन तीनों शहरों की यात्रा करके आप भारत की प्राचीन संस्कृति, आध्यात्मिकता और धार्मिक महत्व को गहराई से समझ सकते हैं। इन पवित्र स्थलों पर जाने से न केवल आपकी आत्मा शुद्ध होगी, बल्कि आप भारत की समृद्ध धार्मिक विरासत से भी जुड़ेंगे। अगर आप इन जगहों की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए लेकर आया (IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage) है बेहद सस्ता टूर पैकेज।

Advertisment

पैकेज की डिटेल्स 

  • पैकेज का नाम – KUMBH SPECIAL – VARANASI PRAYAGRAJ & AYODHYA
  • डेस्टिनेशन कवर – VARANASI, AYODHYA, PRAYAGRAJ
  • टूर की अवधि – 5 रातें / 6 दिन
  • ट्रैवल मोड – फ्लाइट
  • डेट – 02.25 to 01.03.25

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage) किराया  77400 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 49600 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 43400 रुपये है.

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 42100 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 34500 रुपये है.

Advertisment

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के बुकिंग और अन्य जानकारियों के लिए आप विभिन्न कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC का शानदार ऑफर, बजट की चिंता के बिना पत्नी के साथ विदेश यात्रा का सपना होगा पूरा!

IRCTC IRCTC Mahakumbh Tour Package Mahakumbh Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें