Advertisment

Maha Kumbh Mela 2025: डबल बेड-सोफा से लेकर एसी तक, महाकुंभ टेंट सिटी में मिलेगा सबकुछ, जानिए क्या होगा किराया

Maha Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला कनेक्टिविटी के लिए IRCTC द्वारा 13 गौरव ट्रेनों की योजना बनाई है, जिसमें पश्चिमी क्षेत्र से चार ट्रेनें शामिल हैं। दो पुणे से एक-एक राजकोट और इंदौर से है।

author-image
Kushagra valuskar
Maha Kumbh Mela 2025: डबल बेड-सोफा से लेकर एसी तक, महाकुंभ टेंट सिटी में मिलेगा सबकुछ, जानिए क्या होगा किराया

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के लिए IRCTC टेंट सिटी बनाएगा। यह एक सनातन धार्मिक समागम है, जो हर 12 साल में एक बार होता है। IRCTC के पश्चिमी खंड के समूह महाप्रबंधक गौरव झा के अनुसार, महाकुंभ ग्राम में 400 टेंट लगाए जाएंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि ये टेंट अत्याधुनिक, सुविधा, मेडिकल हेल्प और 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करते हैं, जिसके लिए आईआरसीटीसी प्रसिद्ध है। गौरव झा के अनुसार, 400 टेंटों में 100 प्रीमियम और 300 डीलक्स टेंट होंगे।

टेंट की कीमत 12 हजार रुपये से शुरू होगी। यह टेंट के प्रकार और सुविधाओं के आधार पर अलग-अलग होगी। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा।

टेंट में मिलेगी आधुनिक सुविधा

गौरव झा ने कहा, 'ये टेंट प्रयागराज के स्नान घाटों और अन्य दर्शनीय स्थलों से जुड़े हुए हैं। बैठने की सुविधा और खानपान के साथ एक अलग भोजन क्षेत्र इस अनुभव को पूरा करता है।'

Advertisment

बता दें आईआरसीटीसी एक सार्वजनिक संगठन है, जो टिकट, फूड और पर्यटन सेवाएं प्रदान करके भारतीय रेलवे की सेवा करता है।

13 गौरव ट्रेने चलाई जाएंगी

झा के अनुसार, कुंभ मेला कनेक्टिविटी के लिए IRCTC द्वारा 13 गौरव ट्रेनों की योजना बनाई है, जिसमें पश्चिमी क्षेत्र से चार ट्रेनें शामिल हैं। दो पुणे से एक-एक राजकोट और इंदौर से है।

उन्होंने कहा कि पुणे से चलने वाली महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा ट्रेनें 15 जनवरी से 5 फरवरी को लोनावला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव और भुसावल स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इसके अलावा, IRCTC ने कुंभ मेले के लिए अतिरिक्त उड़ान और रेल यात्रा पैकेज पेश किए हैं।

Advertisment

ट्रेन का किराया तीन श्रेणियों में विभाजित है

इकोनॉमी का किराया 22,940 रुपये, स्टैंडर्ड (3एसी-200) का किराया 32,400 रुपये और कंफर्ट (2एसी-50) का किराया 40,130 रुपये है।

आईआरसीटीसी महाकुंभ पैकेज

  • रूट- पुणे-वाराणसी-प्रयागराज-अयोध्या-पुणे
  • बोर्डिंग पॉइंट- पुणे, लोनावाला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, नासिक, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल
  • घरेलू हवाई पैकेज- वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या
  • यात्रा की तारीख- 19 जनवरी से 24 जनवरी 2025, 24 फरवरी से 3 मार्च 2025
  • यात्रा का कार्यक्रम- तीन राते वाराणसी, एक रात प्रयागराज और एक रात अयोध्या में

आईआरसीटीसी टेंट सिटी में कमरे का किराया नाश्ते सहित

ऑक्यूपेंसी टाइप

डिलेक्स

प्रीमियम

डिलेक्स (शाही स्नान तिथियों पर)

प्रीमियम (शाही स्नान तिथियों पर)

सिंगल10,500 रुपये15,525 रुपये16,100 रुपये21735 रुपये
डबल12,000 रुपये18,000 रुपये20000 रुपये30000 रुपये
अतिरिक्त बेड4200 रुपये6300 रुपये7000 रुपये10,500 रुपये
Advertisment

श्रद्धालुओं की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर

भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-4199-139 जारी किया है। वहीं, कुंभ 2025 मोबाइल ऐप डेवलप किया जा रहा है। यात्रियों को 24 घंटे सुविधा मिलेगी।

prayagraj maha kumbh mela 2025 Kumbh Mela 2025 IRCTC Tent City Mahakumbha Gram Kumbh Mela Tour Packages
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें