/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/IRCTC-Ladakh-Tour-Package-3.webp)
IRCTC Ladakh Tour Package: लद्दाख भारत के उत्तर में स्थित एक खूबसूरत क्षेत्र है, जिसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। यह स्थान अपनी बर्फ से ढकी पहाड़ियां, विशाल घाटियां और शांत झीलों के लिए प्रसिद्द है। लद्दाख में ज्यादातर बौद्ध संस्कृति का प्रभाव है, जिसे यहां के मठों, स्तूपों और पारंपरिक त्योहारों में देखा जा सकता है।
पर्यटकों के लिए यह क्षेत्र ट्रैकिंग, बाइक राइडिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। लेह इसकी राजधानी, ऐतिहासिक स्थलों, जैसे लेह पैलेस और शांति स्तूप के लिए प्रसिद्द है।
लद्दाख कि प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर इसे दुनिया भर के यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ladakh.webp)
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – अमेजिंग लद्दाख एक्स-नागपुर
डेस्टिनेशन कवर – नागपुर-लेह-नुब्रा-तुर्तुक-पैंगोंग-लेह-नागपुर
टूर की अवधि – 6 रातें/7 दिन
मील प्लान – 05 नाश्ता, 06 दोपहर का भोजन और 06 रात्रि भोजन
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
डेट – 1 जनवरी 2025
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो इस पैकज में प्रति व्यक्ति (IRCTC Ladakh Tour Package) किराया 53,000 रुपये तय किया गया है.
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Chennai Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा वापसी का हवाई किराया।
यात्रा कार्यक्रम के अनुसार नॉन एसी वाहन द्वारा साझा दर्शनीय स्थल।
लेह (03 रातें), नुब्रा (02 रातें) और पैंगोंग (01 रातें) में सुसज्जित कमरों/तंबुओं में आवास।
05 को नाश्ता, 06 को दोपहर का खाना और 06 को रात का खाना।
इनर लाइन परमिट।
अलची मठ हेमिस और थिक्सी मठ प्रवेश शुल्क ।
दिन 02 से दिन 06 तक गाइड।
आपातकालीन प्रयोजन के लिए वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें