Advertisment

IRCTC Goa Tour Package: आईआरसीटीसी गोवा के लिए लाया स्पेशल सस्ता टूर पैकेज, साथ में मिलेगी ये मुफ्त सुविधा

IRCTC Goa Tour Package: देश -विदेश की सैर कराने के लिए रेलवे की कंपनी आरआरसीटीसी (IRCTC) एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लेकर आती है.

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Goa Tour Package: रेलवे लाया 5 दिनों का गोवा का सबसे सस्ता ट्रिप, रहने और खाने की व्यवस्था होगी फ्री

IRCTC Goa Tour Package: देश -विदेश की सैर कराने के लिए रेलवे की कंपनी आरआरसीटीसी (IRCTC) एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लेकर आती है. इस बार गोवा घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए एक स्पेशल सस्ता पैकेज लाया है. यदि आप भी गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस पैकेज (Goa Tour Package) की पूरी डिटेल्स जान लें.

Advertisment

कहां से शुरू होगी यात्रा

गुजरात के राजकोट शहर से गोवा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको राजकोट से गोवा जाने और आने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी.

इस पैकेज का लुत्फ आप हर सोमवार को उठा सकते हैं. इस पैकेज में आपको 3rd AC और स्लीपर से सफर करने का मौका मिल रहा है.

कहां से कर सकते हैं बोर्डिंग और डीवोर्डिंग

ट्रेन पर आप सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, अंकलेश्वर और सूरत में बोर्डिंग और डीवोर्डिंग कर सकते हैं.

Advertisment

कितने दिन का होगा पैकेज

गोवा का यह टूर पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है. इसमें आपको गोवा के कई प्रसिद्ध जगहों जैसे चार्च, बीच आदि की सैर का मौका मिल रहा है.

मिलेगी ये स्पेशल सुविधाएं

पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही सभी यात्रियों को रिवर क्रूज और मील की फैसिलिटी मिल रही है. ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी भी पैकेज में शामिल है.

कितना लगेगा किराया

इस पैकेज में 3 एसी में आपको 21,600 रुपये से लेकर 40,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं स्लीपर क्लास के लिए आपको 18,100 रुपये से लेकर 36,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. शुल्क ऑक्यूपेंसी और क्लास के आधार पर तय होगा. इसके लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें