IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) ने टूरिस्टों के लिए अंडमान टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत ओडिसा से होगी. IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है.
IRCTC के इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) में टूरिस्ट पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड की सैर करेंगे. आइए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
यहां से होगी इस पैकेज की शुरुआत
अंडमान के इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) की शुरुआत ओडिशा के भुवनेश्वर से होगी. यह एक फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको फ्लाइट से भुवनेश्वर से पोर्ट ब्लेयर जाने और आने की सुविधा मिलेगी.
कब से होगी इस पैकेज की शुरुआत
इस पैकेज (IRCTC Tour Package) की शुरुआत 22 सितंबर, 2024 से होगी. बता दें कि यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.
ब्रेकफास्ट और डिनर की मिलेगी सुविधा
पैकेज में सैलानियों को 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी. सभी जगह सफर करने के लिए आपको AC गाड़ी की सुविधा मिलेगी.
पैकेज की और सुविधायें
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर गाइड की सुविधा भी मिल रही है. पैकेज (IRCTC Tour Package) में आपको IRCTC टूर गाइड की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराएगी.
कितना होगा किराया
अंडमान टूर (IRCTC Tour Package) का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय किया जाएगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 71,250 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी में 49,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 48,585 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.