/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/IRCTC-Kerala-Package.webp)
हाइलाइट्स
आईआरसीटीसी पैकेज के साथ करें बुकिंग
मुंबई से इस पैकेज में जा सकते हैं कोच्चि
खाना-पीना और रुकना करवाएगा आईआरसीटीसी
IRCTC Kerala Tour Package: केरल को भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है।आईआरसीटीसी बहुत कम बजट में केरल का ट्रिप लेकर आया है जिसमें न सिर्फ घूमने की व्यवस्था मिलेगी बल्कि खाने-पीने और 3 स्टार होटल में रुकना भी होगा।
यह पैकेज पूरे 5 दिन 6 रात का होगा। इस पैकेज में आप केरल के बिच से लेकर मंदिर तक घूम सकते हैं। आज हम आपको इसके खर्च और अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
/bansal-news/media/post_attachments/images/artforms/large/kathakali20131111114431_15_1.jpg)
पैकेज का नाम- Celestial Kerala Tour ex Mumbai
डेस्टिनेशन कवर- कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम
टूर की अवधि- 6 दिन और 5 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 1 अक्टूबर 2024, 11 फरवरी और 4 मार्च 2025
बोर्ड-डीबोर्ड- मुंबई से कोच्चि जाने और आने के लिए फ्लाइट।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
/bansal-news/media/post_attachments/images/houseboat-1024x576.jpg)
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर ये लगेगा किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 54,300 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 41,300 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 40,300 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग शुल्क
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
/bansal-news/media/post_attachments/images/destination/large/kavvayi_backwater_at_payyanur20150811063720_376_1.jpg)
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।
पैकेज में एक टूर मैनेजर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी टैक्स और GST भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें