IRCTC Ladakh Tour Package: यदि आप मॉनसून में कही घूमने का प्लान कर रहे हो तो आईआरसीटीसी का लद्दाख टूर पैकेज पर एक नजर डाल सकते हैं।
इस टूर की खास बात यह है कि इसमे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ साथ आपका लद्दाख में ठहरने का भी पूरा खर्च इस पैकेज के अंदर ही आएगा।
आईए जानते हैं इस पैकेज का किराया से लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा दी जाने वाली सारी अतिरिक्त सुविधायें के बारे में-
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Incredible Ladakh with IRCTC LTC Approved Ex Chandigarh.
डेस्टिनेशन कवर- लेह, शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुर्तुक, थांग जीरो प्वाइंट, नुब्रा, पैंगोंग
टूर की अवधि- 7 रात / 8 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 13 अगस्त- 20 अगस्त
बोर्ड-डीबोर्ड- चंडीगढ़ से लेह जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
अतिरिक्त सुविधायें- होटल में ठहरने की व्यवस्था
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 53,460 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 47,715 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 46,740 रुपये देना होगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट दोपहर के लंच और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।