Advertisment

IRCTC Kerala Tour Package: इस मानसून केरल के टूर का बनायें प्लान, IRCTC लाया है बेहद सस्ता टूर पैकेज, इतना लगेगा किराया

IRCTC Kerala Tour Package: देश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। ऐसें में सबका मन करता है कि कही घूमने जाया जायें।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Kerala Tour Package: इस मानसून केरल के टूर का बनायें प्लान, IRCTC लाया है बेहद सस्ता टूर पैकेज, इतना लगेगा किराया

IRCTC Kerala Tour Package: देश में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। ऐसें में सबका मन करता है कि कही घूमने जाया जायें। अगर बात मानसून में घूमने की हो रही है तो फिर केरल जाने का प्लान सबसे पहले नंबर पर आता है।

Advertisment

मानसून में केरल की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। जैसा कि हम जानते हैं कि दक्षिण के इस राज्य को भगवान की धरती (God's Own Country) भी कहा जाता है।

आज हमको आपको बता रहे हैं IRCTC के केरल पैकेज के बारे में जिससे आप अगस्त के महीने में अपने परिवार या दोस्तों संग प्लान बना कर एक ट्रिप पर निकल सकते हैं। इस पैकेज में आने जाने की सुविधा के साथ-साथ रहने ,खाने और पीने की भी सुविधा मिलेगी।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Cultural Kerala-Monsoon Magic ex Hyderabad

डेस्टिनेशन कवर- कोच्चि, मुन्नार, कुमारकोम और त्रिवेंद्रम

टूर की अवधि- 5 रात / 6 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 13 अगस्त

बोर्ड-डीबोर्ड- हैदराबाद से कोच्चि जाने त्रिवेंद्रम से हैदराबाद आने की फ्लाइट की सुविधा मिलेगी ।

Advertisment

अतिरिक्त सुविधायें- होटल में ठहरने की व्यवस्था

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 47,700 रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 33,800 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 32,700 रुपये देना होगा।

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट दोपहर के  लंच और साथ-साथ रात के डिनर की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

इस तरह से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी से संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें