Advertisment

IRCTC Kashmir Tour Package: अपने बजट में कम खर्च में घूम लें कश्मीर, रहना-खाना-ठहरना सब है शामिल, जानें बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको रहने के साथ–साथ खाने पीने की भी सुविधा मिलेगी।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Kashmir Tour: इस गर्मी अपने बजट में उठाएं कश्मीर की ठंडी वादियों का लुत्फ, मुफ़्त में मिलेंगी ये सारी फैसिलिटी

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। इसके पीछे एक वजह है कश्मीर की मनमोहक खूबसूरती। धरती को जन्नत कहे जाने वाले शहर के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको रहने के साथ–साथ खाने पीने की भी सुविधा मिलेगी।

Advertisment

अगर आप भी अपने दोस्तों या फैमिली के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पैकेज आपके लिए है।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम -Jewels of Kashmir Ex Chandigarh

डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग

टूर की अवधि- 6 रात और 7 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 3 अगस्त और 4 सितंबर, 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- चंडीगढ़ से कश्मीर जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 35,900 रुपए किराया रुपये देना होगा।

Advertisment

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 31,200 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 29,800 रुपये देना होगा।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, AC होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी।

Advertisment

यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी। यात्रियों को हाउस बोट में भी ठहरने का मौका मिलेगा।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

कश्मीर की खूबसूरती

बर्फ से ढकी चोटियां, खूबसूरत कॉटेज और पानी पर बहते शिकारे, ये तमाम खासियत कश्मीर को धरती का स्वर्ग बनाती हैं। कश्मीर को भारत का सबसे अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

अगर आप भी अगस्त के अवसर पर छुट्टियां बिताने कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कश्मीर सबसे बेस्ट विकल्प हो सकता है।

परिवार हो या दोस्तों के साथ, आप चार-पांच दिनों में प्रकृति के इस मनमोहक स्थान का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें