Advertisment

Ayodhya Kashi Yatra: अयोध्या-काशी टूर पैकेज 28 अप्रैल से होगा शुरू, जानें इस स्पेशल टूर पैकेज का किराया

IRCTC Ayodhya Kashi Yatra: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए उत्तर भारत की प्रसिद्ध जगहों और रामलला दर्शन यात्रा टूर पैकेज पेश किया है।

author-image
Kalpana Madhu
Ayodhya Kashi Yatra: अयोध्या-काशी टूर पैकेज 28 अप्रैल से होगा शुरू, जानें इस स्पेशल टूर पैकेज का किराया

IRCTC Ayodhya Kashi Yatra: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए उत्तर भारत (North India) की प्रसिद्ध जगहों और रामलला दर्शन यात्रा (Ramlala Darshan Yatra) टूर पैकेज (Tour Package) पेश किया है।

Advertisment

इस टूर पैकेज को ‘देखो अपना देश’ (Dekho Apna Desh) के तहत पेश किया गया है।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1781243172523257944?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1781243172523257944%7Ctwgr%5E065337cc752728866ee0ccd6bc1b574b546b68c1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Ftravel%2Firctc-8-days-ayodhya-kashi-tour-package-will-start-from-april-28-know-the-fare-6871272%2F

इस टूर पैकेज में यात्रियों को उत्तर भारत के धार्मिक शहरों (Religious Cities) की यात्रा कराई जाएगी और उन्हें अयोध्या घूमाकर भगवान श्रीराम (Ramlala) के मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे।

Advertisment

इस टूर पैकेज की यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिए होगी। आइए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें 

IRCTC Tour Package: मात्र 16,000 में करें जगन्नाथ धाम से लेकर रामलला तक के दर्शन, जानिए बुकिंग डिटेल

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें यात्रा

परिवार के साथ धार्मिक टूर (religious tour) का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो IRCTC भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए अयोध्या और काशी टूर पैकेज (Ayodhya and Kashi Tour Package) लेकर आया है।

Advertisment

यह पूरा टूर 8 दिन और 7 रात (8 Days and 7 Nights) का है। इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट पुणे से वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज और फिर वापस पुणे सफर करने का मौका मिल रहा है।

इस पैकेज में आपको Sleeper, 3 AC और 2 AC तीनों से सफर करने का मौका मिल रहा है।  शुल्क और सुविधाएं आपके क्लास के हिसाब से तय की जाएंगी। मील में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी।

कब से होगी इस टूर पैकेज की शुरुआत

IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 अप्रैल से होगी। इस टूर पैकेज में वाराणसी में टूरिस्ट सारनाथ (Sanath), काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) और गंगा आरती के दर्शन करेंगे।

Advertisment

वहीं अयोध्या में इस टूर पैकेज में टूरिस्ट राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और सरयु नदी पर आरती करेंगे। टूर पैकेज (Tour Package)  में टूरिस्ट प्रयागराज में त्रिवेणी संगम देखेंगे।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया (Fare) अलग-अलग है। अगर आप इसके इकॉनमी क्लास (Economy Class) में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 13,710 रुपये देना होगा और कंफर्ट क्लास में यात्रा के लिए 24,500 रुपये देना होगा।

वहीं कंफर्ट 2 AC में किराया 29,700 रुपये देना होगा। इस टूर पैकेज की Booking टूरिस्ट IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) के जरिए कर सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें