Advertisment

IRCTC Rann Utsav Tour Package: नए साल में रण उत्सव में शामिल होने का शानदार मौका, बुक करें 4 रात-5 दिन का टूर पैकेज

IRCTC Kutch Rann Utsav Tour Package: कच्छ उत्सव का रण, जिसे "रण उत्सव" भी कहा जाता है, गुजरात के कच्छ जिले में आयोजित एक वार्षिक सांस्कृतिक और पर्यटन उत्सव है।

author-image
Manya Jain
IRCTC Rann Utsav Tour Package: नए साल में रण उत्सव में शामिल होने का शानदार मौका, बुक करें 4 रात-5 दिन का टूर पैकेज

IRCTC Kutch Rann Utsav Tour Package

IRCTC Kutch Rann Utsav Tour Package: कच्छ उत्सव का रण, जिसे "रण उत्सव" भी कहा जाता है, गुजरात के कच्छ जिले में आयोजित एक वार्षिक सांस्कृतिक और पर्यटन उत्सव है।

Advertisment

यह उत्सव हर साल नवंबर से फरवरी तक आयोजित किया जाता है और कच्छ के सफेद रेगिस्तान  सुंदरता को प्रदर्शित करता है। इस उत्सव में पर्यटक पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत, ऊंट सफारी और कच्छ संस्कृति का आनंद लेते हैं।

इसके अलावा टेंट में रुकने और चांदनी रात में सफेद रेगिस्तान का अनुभव करने का भी मौका मिलता है।

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम –  रण उत्सव विथ धोलावीरा' रेल टूर

डेस्टिनेशन कवर –  भुज

टूर की अवधि – 04 रातें / 05 दिन

मील प्लान –  ब्रेकफास्ट, दोपहर का खाना

ट्रैवल मोड –  ट्रेन

डेट –   हर बुधवार

टूर पैकेज का किराया 

कम्फर्ट क्लास का किराया (3rd एसी)

इस पैकेज में आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 34,399/- देना होगा. वहीँ अगर आप 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 21,399/- रूपए किराया देना होगा.

Advertisment

पैकेज के अंतर्गत तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 18,099/- रूपए किराया देना होगा.

बच्चे (5-11 वर्ष): ₹11,699/-

डीलक्स (Deluxe 2nd एसी )

इस पैकेज में आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 35,899/- देना होगा. वहीँ अगर आप 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 22,999/- रूपए किराया देना होगा.

पैकेज के अंतर्गत तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 19,799/- रूपए किराया देना होगा.

Advertisment

साथ ही 5 से 11 वर्ष साल के बच्चे का किराया 13,299/- रूपए किराया देना होगा.

ये भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान में बिताएं अपने नए साल की छुट्टियां, IRCTC पैकेज में आपको मिलेंगी सभी सुविधा

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Chennai Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

रण उत्सव पैकेज के साथ 3AC और 2AC क्लास में कन्फर्म ट्रेन टिकट।

रण टेंट रिसॉर्ट्स में यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ए/सी आवास।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आंतरिक सड़क परिवहन और दर्शनीय स्थल।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और पर्यटन।

टोल, पार्किंग और सभी लागू जीएसटी।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार भोजन।

ये भी पढ़ें: IRCTC Mahakumbh Tour Package: आपके लिए आईआरसीटीसी लाया धमाकेदार ऑफर, मात्र इतने में होगी आपकी प्रयागराज कुंभ यात्रा सफल

IRCTC Tour Package IRCTC Kutch Rann Utsav Tour Package Rann Utsav Tour Package IRCTC Kutch Tour Package Kutch Rann Utsav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें