Advertisment

महाकुंभ शाही स्नान में बस कुछ ही दिन बाकी: आज ही कर लें महाकुंभ सहित अयोध्या और वाराणसी के लिए IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज

author-image
Manya Jain
IRCTC Kumbh Special Tour Package

IRCTC Kumbh Special Tour Package

IRCTC Kumbh Special Tour Package: अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी भारत के प्राचीन और ऐतिहासिक शहर हैं, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध हैं। जैन और बौद्ध धर्मग्रंथों के अनुसारअयोध्या को पहले साकेत कहा जाता था।

Advertisment

यह पांच तीर्थंकरों का जन्मस्थान और गौतम बुद्धि और महावीर का निवास स्थान रहा है। 'तीर्थराज' कहा जाने वाला प्रयागराज, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है।

वाराणसी, जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है। इन तीनों ही तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अगर आप इन तीनों तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं।

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – मंडपम-अयोध्या-प्रयागराज-वाराणसी-मंडपम

डेस्टिनेशन कवर – अयोध्या-प्रयागराज-वाराणसी

टूर की अवधि – 5 रातें / 6 दिन

मील प्लान – ऑन बोर्ड मील्स

ट्रैवल मोड – ट्रैन

डेट –  हर सोमवार

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: डबल बेड-सोफा से लेकर एसी तक, महाकुंभ टेंट सिटी में मिलेगा सबकुछ, जानिए क्या होगा किराया

Advertisment

टूर पैकेज का किराया 

स्टैण्डर्ड क्लास के लिए 

अगर बात किराये की करें तो स्टैण्डर्ड क्लास में सिंगल के लिए 46,350 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kumbh Special Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 38,900 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 37,600 रुपये है.

साथ ही बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 36,200 रुपये और बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 32,500 लगेगा.

कम्फर्ट क्लास के लिए 

कम्फर्ट क्लास में सिंगल के लिए 50,550 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kumbh Special Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 43,050 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 41,800 रुपये है.

Advertisment

साथ ही बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 40,450 रुपये और बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 36,700 लगेगा.

ये भी पढ़ें:  

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज(IRCTC Kumbh Special Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

कम्फर्ट पैकेज के लिए 3AC में वापसी यात्रा और स्टैंडर्ड पैकेज के लिए SL।

एसी आवास (01 रात अयोध्या और 01 रात प्रयागराज और 2 रात वाराणसी में)

शेयरिंग आधार पर एसी ट्रांसपोर्ट।

टूर के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल।

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: IRCTC लेकर आया प्रयागराज महाकुंभ का किफायती टूर पैकेज, पैकेज में शामिल रहने-खाने की सुविधा

maha kumbh mela 2025 IRCTC MAHA KUMBH MELA TOUR IRCTC MAHA KUMBH PUNYA KSHETRA TOUR MAHA KUMBH PUNYA KSHETRA TOUR IRCTC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें