/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IRCTC-Kerela-Tour-Package.webp)
IRCTC Kerela Tour Package
IRCTC Kerela Tour Package: केरल दोस्तों के साथ ट्रिप के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां हर कोना खूबसूरती और सुकून से भरा हुआ है। बैकवॉटर की शांति, हरे-भरे चाय के बागान, अद्भुत झरने, और मुनार व थेक्कडी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन इसे और खास बनाते हैं।
अलेप्पी की हाउसबोट क्रूज़ पर बिताए पल जिंदगीभर यादगार रहेंगे, वहीं कोवलम और वर्कला के बीच पर मस्ती और रिलैक्सेशन का मजा लिया जा सकता है।
केरल दोस्तों के साथ एडवेंचर और यादगार पलों के लिए एक बेहतरीन जगह है। आप अपने दोस्तों के साथ अगली एडवेंचर ट्रिप आईआरसीटीसी के साथ बुक कर सकते है.
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1881923190567694525
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – सेलेस्टियल केरला टूर
डेस्टिनेशन कवर – कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम
टूर की अवधि – 5 रातें / 6 दिन
मील प्लान – 5 नाश्ता, 5 डिनर
ट्रैवल मोड – फ्लाइट
डेट – 11 फरवरी 2025
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो सिंगल के लिए 63,900 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kerela Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 48,700 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 46,900 रुपये है.
साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 43,700 रुपये और 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 38,200 लगेगा.
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Kerela Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा
एयर इंडिया से रिटर्न हवाई किराया, 3-स्टार श्रेणी के होटल में ठहराव, सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थल ए.सी. कोच द्वारा, एमएपी भोजन योजना (5 नाश्ते और 5 रात के खाने), हाउसबोट में दिन क्रूज़ (दोपहर का भोजन और 1 शाम की चाय), यात्रा कार्यक्रम में दर्शनीय स्थलों के स्मारकों की एंट्री टिकट, कोचीन के मरीन ड्राइव और थेक्कडी की पेरियार झील में सीमित समय के बोट राइड, 60 वर्ष तक की उम्र वालों के लिए यात्रा बीमा, टूर गाइड और जीएसटी शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें