Advertisment

IRCTC Kerala Package: केरल के पैकेज में घूमें कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम, ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ रुकना फ्री

IRCTC Kerala Tour Package: केरल को भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है। मानसून में केरल घूमने का मज़ा और भी दोगुना हो जाता है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Kerala Package: केरल के पैकेज में घूमें कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम, ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ रुकना फ्री

हाइलाइट्स

  • आईआरसीटीसी पैकेज के साथ करें बुकिंग
  • दिल्ली से इस पैकेज में जा सकते हैं कोच्चि 
  • खाना-पीना और रुकना करवाएगा IRCTC 
Advertisment

IRCTC Kerala Tour Package: केरल को भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है। मानसून में केरल घूमने का मज़ा और भी दोगुना हो जाता है।

आईआरसीटीसी बहुत कम बजट में केरल का ट्रिप लेकर आया है जिसमें न सिर्फ घूमने की व्यवस्था मिलेगी बल्कि खाने-पीने और 3 स्टार होटल में रुकना भी होगा।

यह पैकेज पूरे 5 दिन 6 रात का होगा। इस पैकेज में आप केरल के बीच से लेकर मंदिर तक घूम सकते हैं। आज हम आपको इसके खर्च और अन्य डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Advertisment

टूर पैकेज की मुख्य बातें

Houseboat

पैकेज का नाम- KERELA AIR PACKAGE EX DELHI (NDA33)

डेस्टिनेशन कवर- कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम

टूर की अवधि- 6 दिन और 5 रात

मील प्लान- 4 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 4 डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 26 सितंबर, 2024

बोर्ड-डीबोर्ड-  दिल्ली से कोचिन आना-जाना विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से करेंगे।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

Kavvayi Backwaters

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 57,600  रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 44,600  रुपये देना होगा।

Advertisment

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 42,900 रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी ने बच्चों के लिए पैकेज की प्राइस 40,080 रुपए से 24,900 रुपए के बीच रखी है।

यह भी पढ़ें: IRCTC Rules: इतने किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मात्र 3 घंटे पहले लेना होगा टिकट, जान लें ये नियम वरना लगेगा जुर्माना

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और साथ-साथ रात के डिनर की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

मील प्लान में आप 4 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 4 डिनर शामिल है। इस पैकेज में बाय रोड आप एसी गाड़ी से ही सफर करेंगे। पैकेज में आप 2 रात कोचिन, 2 रात मुन्नार, 1 रात थेक्कडी और कुमारकोम/अलेप्पी में 1 दिन हाउसबोट में रहेंगे।

मुन्नार और थेक्कडी में रहने के लिए नॉन एसी रूम मिलेगा। पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। टोल, पार्किंग और सभी तरह के टैक्स इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

Advertisment

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।

पैकेज में एक टूर मैनेजर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी टैक्स और GST भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी! 17 हजार में पुरी से लेकर काशी-अयोध्या सहित ये जगहों की करें यात्रा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें