Advertisment

IRCTC Kashmir Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, रहना और खाना होगा फ्री,खर्च होंगे बस इतने कम रुपए

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। विदेशों से भी लोग इस धरती के स्वर्ग को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Kashmir Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, रहना और खाना होगा फ्री,खर्च होंगे बस इतने कम रुपए

IRCTC Kashmir Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग (Heaven) कहा जाता है। देश के साथ विदेशों से भी लोग इस धरती के स्वर्ग को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं। कश्मीर में आपको घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिलते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_337795" align="alignnone" width="578"]IRCTC Kashmir Tour Package IRCTC Kashmir Tour Package[/caption]

अगर आप मई के महीने में कश्मीर घूमने का प्लान (Travel Plan for Kashmir) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल कश्मीर को लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है।

[caption id="attachment_337797" align="alignnone" width="846"]IRCTC Kashmir Tour Package IRCTC Kashmir Tour Package[/caption]

Advertisment

ये सुविधाएं मिलेंगी (IRCTC Kashmir Tour Package)

ठहरने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी।

आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा।

साइट विजिट के लिए लोकल गाइड दिया जाएगा।

हर जगह आपको कैब की सुविधा मिलेगी।

कहां से होगी ट्रिप की शुरुआत (IRCTC Kashmir Tour Package)

इस टूर की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी।  यह पूरे 6 दिन और 5 रात का टूर है। इस पैकेज का नाम Jewels of Kashmir Ex Chandigarh है।

इस पैकेज में आपको चंडीगढ़ से श्रीनगर जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी। पैकेज में आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग की सैर करने का मौका मिल रहा है।

एक रात हाउसबोट में भी ठहरने का मौका 

पैकेज में आपको एक रात के लिए श्रीनगर के हाउसबोट में भी ठहरने का मौका मिल रहा है। पैकेज में मील में सैलानियों को 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की फैसिलिटी मिल रही है।

Advertisment

जनरल इंश्योरेंस की भी सुविधा 

पैकेज में आपको जनरल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। इसके साथ ही पूरे पैकेज में सैलानियों को अच्छे होटल रूम्स में भी ठहरने की सुविधा मिलेगी।

कितना लगेगा शुल्क 

पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से तय होगा। पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 41,255 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। डबल ऑक्यूपेंसी पर 36,100 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति 34,600 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें