Advertisment

IRCTC Kashmir Tour Package: इस वसंत में लें बर्फ का आनंद, IRCTC का बेस्ट टूर पैकेज करें बुक, जानें पूरी डिटेल्स

IRCTC Kashmir Tour Package: वसंत ऋतु में श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम को कवर करते हुए IRCTC कश्मीर क्षेत्र के लिए निश्चित प्रस्थान यात्राएँ संचालित करने का प्लान ले आया है।

author-image
Shashank Kumar
IRCTC Kashmir Tour Package

IRCTC Kashmir Tour Package: कुछ चीजें केवल आंखों से ही अनुभव की जा सकती हैं और कश्मीर की यात्रा एक ऐसा ही एहसास है। इस वसंत ऋतु में IRCTC श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम को कवर करते हुए कश्मीर क्षेत्र के लिए निश्चित प्रस्थान यात्राएँ संचालित करने का प्लान ले आया है। चाहे वह डल झील पर शिकारा की सवारी हो या गुलमर्ग में गोंडोला केबल कार की सवारी या पहलगाम की सड़क यात्रा, सब कुछ आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। 

Advertisment

अगर आप कश्मीर के इन जगहों की यात्रा करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए लेकर आया है बेस्ट टूर पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package), जो घूमने के नजरिए से बेहद सस्ता और किफायती है।

[caption id="attachment_753613" align="alignnone" width="1075"]IRCTC Kashmir Tour Package आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है[/caption]

पैकेज की डिटेल्स 

  • पैकेज का नाम – ज्वेल्स ऑफ़ कश्मीर एक्स चंडीगढ़
  • डेस्टिनेशन कवर – श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम, गुलमर्ग
  • टूर की अवधि – 5 रातें / 6 दिन
  • ट्रैवल मोड – फ्लाइट
  • डेट – 07.03.2025
Advertisment

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 26,100 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 24,200 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 23,600 रुपये है।

[caption id="attachment_753614" align="alignnone" width="1118"]IRCTC Tour आईआरसीटीसी के इस पैकेज से आप कम पैसों में घूम सकते हैं कश्मीर[/caption]

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 19,800 रुपये, वहीं आप 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 17,500 रुपये है। इसके अलावा, यदि आप 2-4 साल के बच्चे के साथ बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 10,900 रुपये होगी।

Advertisment

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

  • इंडिगो पर वापसी हवाई किराया (चंडीगढ़ - श्रीनगर - चंडीगढ़)
  • शेयरिंग आधार पर टेम्पो यात्री द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों की यात्रा।
  • श्रीनगर में स्टैंडर्ड कमरों में आवास
  • श्रीनगर में हाउस बोट में एक रात का ठहराव
  • 05 नाश्ते, और 05 रात्रिभोज
  • सामान्य बीमा

ये भी पढ़ें: Kailash Mansarovar Yatra 2025: बड़ी खुशखबरी, फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें पूरा शेड्यूल

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

[caption id="attachment_753618" align="alignnone" width="1072"]IRCTC Kashmir Tour इस टूर पैकेज के जरिए आप किफायती कीमत पर कश्मीर घूमने को मिलेगा[/caption]

Advertisment

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए

इसके अलावा इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) से संपर्क कर सकते हैं।

चंडीगढ़ में आईआरसीटीसी, एससीओ 80-82, तृतीय तल, सेक्टर 34 ए, पिकाडिली सिनेमा के पीछे स्थित है।

ये भी पढ़ें: IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage: महाकुंभ जाना और भी आसान, IRCTC ले आया सस्ता टूर प्लान, जानें पूरी डिटेल्स

IRCTC IRCTC Tour Package IRCTC Kashmir Tour Package IRCTC Price IRCTC stay food details Srinagar tour Sonamarg tour Gulmarg tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें