Advertisment

IRCTC Karnatak Tour Package: चाय के बागानों का उठाएं लुत्फ, आज ही बुक करें आईआरसीटीसी का कर्नाटक टूर, जानें डिटेल्स

IRCTC Karnataka Tour Package Details Update कर्नाटक भारत के दक्षिणी भाग में स्थित एक खूबसूरत राज्य है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है।

author-image
Manya Jain
IRCTC Karnatak Tour Package: चाय के बागानों का उठाएं लुत्फ, आज ही बुक करें आईआरसीटीसी का कर्नाटक टूर, जानें डिटेल्स

IRCTC Karnatak Tour Package: कर्नाटक भारत के दक्षिणी भाग में स्थित एक खूबसूरत राज्य है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है।

यहां के प्रमुख टूरिस्ट जगहों में बेंगलुरु, मैसूर, हंपी, बेलूर-हलिबिड, चिकमगलूर और कूर्ग शामिल हैं। कई बार हम अपने रोजमर्रा के थकी हुई लाइफस्टाइल से बोर हो जाते हैं।

इस बोरियत को दूर करने के लिए आप आईआरसीटीसी के कर्नाटक पैकज को बुक कर सकते है. यह पैकज आपको किफायती कर्नाटक टूर करवाएगा.

यहां देखें डिटेल्स...

Advertisment

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – कोस्टल कर्नाटक

डेस्टिनेशन कवर-उडुपी, श्रृंगेरी, मुरुदेश्वर, मंगलौर

टूर की अवधि- हर मंगलवार

मील प्लान- 3 नाश्ता

ट्रैवल मोड- स्लीपर / 3एसी, ट्रेन

डेट – हर मंगलवार

क्लास- कम्फर्ट, स्टैंडर्ड

टूर पैकेज का किराया 

कम्फर्ट क्लास के लिए 

अगर बात किराये की करें तो कम्फर्ट क्लास में सिंगल के लिए 39140 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kumbh Special Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 22710रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 18180 रुपये है.

साथ ही 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 11610 रुपये और बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 10,210 लगेगा.

स्टैण्डर्ड क्लास के लिए

स्टैण्डर्ड क्लास में सिंगल के लिए 36,120 रुपये किराया लगेगा. साथ ही दो लोगों के साथ यात्रा (IRCTC Kumbh Special Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 19,690 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 15150 रुपये है.

Advertisment

साथ ही बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 8,590 रुपये और बिना बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,190 लगेगा.

ये भी पढ़ें: सिक्किम की बर्फीली पहाड़ियों में मनाएं छुट्टियां: आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया सिक्किम और गंगटोक का किफायती पैकेज

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

स्टैण्डर्ड रेंज के लिए स्लीपर क्लास और आराम के लिए 3AC द्वारा ट्रेन यात्रा।

यात्रा कार्यक्रम के ट्रेवल के लिए AC व्हीकल।

नाश्ते के साथ 03 रातों का आवास।

यात्रा का बीमा शामिल है।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण।

टोल, पार्किंग और सभी लागू GST।

महाकुंभ शाही स्नान में बस कुछ ही दिन बाकी: आज ही कर लें महाकुंभ सहित अयोध्या और वाराणसी के लिए IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज

अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी भारत के प्राचीन और ऐतिहासिक शहर हैं, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध हैं। जैन और बौद्ध धर्मग्रंथों के अनुसारअयोध्या को पहले साकेत कहा जाता था।

publive-image

यह पांच तीर्थंकरों का जन्मस्थान और गौतम बुद्धि और महावीर का निवास स्थान रहा है। ‘तीर्थराज’ कहा जाने वाला प्रयागराज, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम पर स्थित है।

वाराणसी, जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है। इन तीनों ही तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अगर आप इन तीनों तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

IRCTC Tourism IRCTC Tour Package irctc tour packages list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें