Advertisment

बजट में घूमें उडुपी, श्रृंगेरी,मुरुदेश्वर, मैंगलोर: आईआरसीटीसी आपके लिए लाया कर्नाटक का शानदार टूर पैकेज, देखें डिटेल्स

IRCTC Karnatak Tour Package: कर्नाटक भारत का एक दिन दक्षिणी राज्य है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्द है। इसकी राजधानी बेंगलुरु, जिसे भारत का सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है। देश का प्रमुख आईटी हब है।

author-image
Manya Jain
IRCTC Karnatak Tour Package

IRCTC Karnatak Tour Package

IRCTC Karnatak Tour Package: कर्नाटक भारत का एक दिन दक्षिणी राज्य है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्द है। इसकी राजधानी बेंगलुरु, जिसे भारत का सिलिकॉन वैली भी कहा जाता है। देश का प्रमुख आईटी हब है।

कर्नाटक में मैसूर पैलेस, हम्पी के ऐतिहासिक खंडहर, बेलूर और हल्बीडु के मंदिर और कूर्ग जैसे हिल स्टेशन शामिल हैं। अगर आप भी कर्नाटक घूमना चाहते हैं तो आप इस आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।

आज हम आपको इस आईआरसीटीसी के पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे।

Advertisment

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – गोवा – कोस्टल कर्नाटक

डेस्टिनेशन कवर- नार्थ गोवा – उडुपी - श्रृंगेरी - मुरुदेश्वर - मैंगलोर

टूर की अवधि- हर मंगलवार

मील प्लान- 3 नाश्ता

ट्रैवल मोड- स्लीपर / 3एसी, ट्रेन

डेट –  23 दिसंबर 2024 से  27 दिसंबर 2024

क्लास- कम्फर्ट

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Thailand Tour Package) किराया 39,140 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 22,710 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 18,180 रुपये है.

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 11,610 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 10,210 रुपये है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में नैनीताल की वादियों से होना है रूबरू: तो IRCTC के साथ बनाएं प्लान; 12 रातें और 13 दिन का पैकेज करें बुक

Advertisment

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Thailand Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

थाई एयर एशिया एयरलाइंस द्वारा इकोनॉमी क्लास में बेंगलुरु-बैंकॉक-बेंगलुरु के लिए हवाई टिकट।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 04 रातों का होटल आवास।

नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना यात्रा कार्यक्रम के अनुसार।

31.12.2024 को पटाया में न्यू ईयर स्पेशल गाला डिनर, जिसमें डीजे की व्यवस्था।

टूर कार्यक्रम के अनुसार एसी वाहन द्वारा ट्रांसफर और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, जो कि SIC आधार पर होगी।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों के प्रवेश टिकट।

थाईलैंड में अंग्रेजी बोलने वाले टूर गाइड/एस्कॉर्ट की सेवाएं।

विदेश यात्रा बीमा (यात्रियों की आयु 06 महीने से 79 वर्ष के बीच)।

ये भी पढ़ें: 20 रूपए में होगा आपका जीवन सुरक्षित: केंद्र की इस योजना में निवेश करने पर मिलेगा लाखों तक का Insurance

Advertisment
Indian Railways indian railway IRCTC Tour Package tour packages irctc tour packages list irctc packages Karnataka Bharat Gaurav Dakshina Yatra Indian railway tour package railway tour package tour packages in India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें