Advertisment

IRCTC Jyotirlinga Tour Package: IRCTC का बेहतरीन ऑफर, ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और EMI में चुकाएं किराया!

IRCTC Jyotirlinga Tour Package Indian Railways EMI Offer: IRCTC लेकर आया 7 ज्योतिर्लिंगों की ट्रेन यात्रा का शानदार मौका! भारत गौरव ट्रेन से 11 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली इस यात्रा का खर्च EMI में चुकाने की सुविधा भी उपलब्ध है। जल्दी करें बुकिंग और श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का लाभ उठाएं।

author-image
Shashank Kumar
IRCTC Jyotirlinga Tour Package Indian Railways EMI Offer

IRCTC Jyotirlinga Tour Package Indian Railways EMI Offer

IRCTC Jyotirlinga Tour Package:इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए एक शानदार धार्मिक टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत श्रद्धालु ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस यात्रा का खर्च EMI में भी चुकाया जा सकता है, जिससे हर वर्ग के लोग इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

11 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा, 12 दिन का होगा टूर

IRCTC की भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के माध्यम से 7 ज्योतिर्लिंगों की यह विशेष यात्रा 11 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 22 अप्रैल 2025 तक चलेगी। यह टूर 11 रातों और 12 दिनों का होगा, जिसमें यात्रियों को प्रमुख ज्योतिर्लिंगों और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

[caption id="attachment_782018" align="alignnone" width="1076"]Indian Railways Jyotirlinga Tour Indian Railways Jyotirlinga Tour[/caption]

इन 7 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन

इस टूर पैकेज के तहत श्रद्धालु निम्नलिखित ज्योतिर्लिंगों और धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं:

Advertisment
  • महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन)
  • सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (गुजरात)
  • त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और पंचवटी, कालाराम मंदिर (नाशिक)
  • भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (पुणे)
  • घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और अन्य मंदिर (औरंगाबाद)
  • इसके अलावा, यात्रियों को द्वारकाधीश मंदिर, बेट द्वारका, सिग्नेचर ब्रिज समेत अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कराए जाएंगे।

इन शहरों से मिलेगी ट्रेन की सुविधा

[caption id="attachment_782017" align="alignnone" width="1055"]Indian Railways Jyotirlinga Tour Indian Railways Jyotirlinga Tour[/caption]

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन की सेवा निम्नलिखित शहरों से उपलब्ध होगी: योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर

Advertisment

टिकट की कीमत और पैकेज कैटेगरी

IRCTC ने यात्रियों के बजट और सुविधा के अनुसार इस टूर को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है:

श्रेणीसुविधाएंप्रति व्यक्ति शुल्क
कंफर्ट कैटेगरीडीलक्स होटल, AC रूम₹52,200
स्टैंडर्ड कैटेगरीबजट होटल, AC रूम₹39,550
स्लीपर कैटेगरीनॉन-AC रूम₹23,200

EMI की सुविधा: मात्र ₹816 प्रतिमाह में करें यात्रा

इस यात्रा को सभी के लिए किफायती बनाने के लिए IRCTC ने EMI भुगतान विकल्प भी दिया है। यात्री मात्र ₹816 प्रति माह की आसान EMI पर इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही, LTC सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे सरकारी कर्मचारी भी इस टूर का फायदा ले सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: कम खर्च में करें महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानें पूरा खर्च और यात्रा डिटेल्स

कैसे करें बुकिंग?

इस खास यात्रा का लाभ उठाने के लिए बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जा रही है। इच्छुक यात्री ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग: IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।
ऑफलाइन बुकिंग: IRCTC कार्यालय, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में जाकर बुकिंग करा सकते हैं।
संपर्क नंबर: 8287930199, 9236391908, 9236391910, 9417105544, 7302821864

ये भी पढ़ें:    IRCTC Tour Package: अयोध्या यात्रा का सुनहरा मौका, सस्ते में रामलला के दर्शन करा रहा IRCTC, जानें किराया और अन्य डिटेल्स

Indian Railways IRCTC train travel Hindu pilgrimage IRCTC Tourism Jyotirlinga Tour LTC travel india Bharat Gaurav Train Jyotirlinga Yatra Religious Tour Spiritual Journey Yogi Tourism EMI Travel Railway Tour Train Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें