Advertisment

IRCTC Tour Package: स्पेशल ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 12 मई को अमृतसर से होगी रवाना, जानें पूरी डिटेल्स

IRCTC Jyotirling Tour Package 2025 price details: IRCTC ने 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है।जल्द बुकिंग करें और अपने धार्मिक सफर को यादगार बनाएं!

author-image
Shashank Kumar
IRCTC Jyotirling Tour Package 2025 price details

IRCTC Jyotirling Tour Package 2025 price details

IRCTC Tour Package 2025: भारतीय रेलवे (IRCTC) श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा लेकर आया है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने का शानदार मौका मिलेगा। यह विशेष ट्रेन 12 मई को अमृतसर से रवाना होगी और 13 दिनों की यात्रा के बाद 24 मई को वापस लौटेगी। इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी श्रेणियां उपलब्ध रहेंगी, जिससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा का चयन कर सकते हैं।

Advertisment

इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को कई प्रमुख स्टेशनों पर रोका जाएगा। अमृतसर से चलने के बाद यह जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, गुड़गांव और रेवाड़ी में रुकेगी। यहां से यात्री ट्रेन को बोर्ड कर सकते हैं और अपनी धार्मिक यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।

भारत गौरव ट्रेन से होंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

[caption id="attachment_787792" align="alignnone" width="1105"]IRCTC Jyotirling Tour Package 2025 price details भारत गौरव ट्रेन से होंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन[/caption]

IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए तैयार है। यह धार्मिक यात्रा 12 मई 2025 को अमृतसर से शुरू होकर 13 दिनों में पूरी होगी। भक्तों के लिए यह शानदार अवसर है कि वे एक ही यात्रा में सात पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।

Advertisment

टिकट दरें और सुविधाएं

यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। पैकेज में चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और ठहरने की व्यवस्था शामिल है। टिकट दरें इस प्रकार हैं:

  • स्लीपर श्रेणी: ₹27,455
  • थर्ड एसी: ₹38,975
  • सेकेंड एसी: ₹51,365

यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रकार की होटल व्यवस्था भी की गई है। स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए नॉन-एसी होटल, जबकि एसी क्लास में यात्रा करने वालों के लिए एसी होटल उपलब्ध रहेगा।

ट्रेन में सीटों की उपलब्धता

इस ट्रेन में 640 स्लीपर सीटें, 70 थर्ड एसी सीटें और 52 सेकेंड एसी सीटें रखी गई हैं। यदि बुकिंग अधिक होती है, तो सीटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द बुकिंग कराएं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  IRCTC Kerala Tour Package: कम बजट में घूमें केरल, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किराया, सुविधाएं और अन्य डिटेल्स

धार्मिक यात्रा का सुनहरा अवसर

रेलवे द्वारा इस यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे स्टेशन से होटल और मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष ट्रांसपोर्ट सुविधा भी दी जाएगी। यह यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव होगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का भी एक शानदार प्रयास है। अगर आप भी इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें और 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Pachmarhi Tour Package: अप्रैल में पचमढ़ी घूमने का शानदार मौका, IRCTC लाया किफायती टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

Advertisment
Omkareshwar Mahakaleshwar irctc train booking somnath bharat gaurav tourist train trimbakeshwar IRCTC Religious Tour IRCTC Tour Packages 2025 7 Jyotirling Yatra Jyotirling Train Tour Jyotirling Yatra from Amritsar Railway Pilgrimage IRCTC Travel Packages Jyotirling Darshan Train IRCTC Jyotirling Tour Package IRCTC Religious Travel Affordable Religious Travel Indian Railways Tour Packages Pilgrimage Train 2025 Nageshwar Bhimashankar Ghrishneshwar Jyotirlinga.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें