Advertisment

IRCTC Japan Tour Package: जापान घूमने का बेहतरीन मौका, IRCTC का ये टूर पैकेज करें बुक, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

IRCTC Japan Tour Package: आईआरसीटीसी ने एक नया और बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज 'Splendours of Japan-Cherry Blossom Special' लॉन्च किया है।

author-image
Shashank Kumar
IRCTC Japan Tour Package

IRCTC Japan Tour Package: आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने एक नया और बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज 'Splendours of Japan-Cherry Blossom Special' लॉन्च किया है। यह टूर जापान के अद्भुत नजारों और संस्कृति को देखने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह पैकेज जोड़े के लिए बहुत खास होने वाला है।

Advertisment

बता दें, दुनिया के सबसे उन्नत देशों में से एक जापान अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों, अनूठी संस्कृति, तकनीकी विकास और कला के लिए प्रसिद्ध है। इस टूर में आपको टोक्यो, माउंट फ़ूजी, हाकोन, हमांत्सु सिटी, क्योटो, हिरोशिमा और ओसाका जैसी प्रमुख जगहों पर जाने का मौका मिलेगा।

पैकेज की डिटेल्स 

यह 8 दिन और 7 रात का टूर पैकेज होगा। 20 मार्च 2025 को बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट नंबर MH-193/70 के माध्यम से बेंगलुरु से टोक्यो के लिए उड़ान भरी जाएगी। इसमें सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे प्रस्थान समय से 3 घंटे पहले बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच जाएं।

  • पैकेज का नाम – Splendours of Japan-Cherry Blossom Special
  • डेस्टिनेशन कवर – टोक्यो, माउंट फ़ूजी, हाकोन, हमांत्सु सिटी, क्योटो, हिरोशिमा और ओसाका
Advertisment
  • टूर की अवधि – 8 दिन/7 रात
  • ट्रैवल मोड – फ्लाइट
  • डेट – 20.03.2025 से 27.03.2025

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो यदि सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो खर्चा 3,90,600 रुपए, डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 2,98,500 और ट्रिपल शेयरिंग में किराया 2,93,500 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 2,64,500 है। 

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हो इसका कोड SBO17 है। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए 080 - 22960013, 8595931292 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • चेन्नई से नारिता // ओसाका - चेन्नई तक मलेशियाई एयरलाइंस में इकोनॉमी क्लास में वापसी का हवाई किराया
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों पर प्रवेश टिकट
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना।
  • प्रति व्यक्ति प्रति दिन मिनरल वाटर की एक बोतल (500 मिली प्रत्येक)।
  • एक पेशेवर और फ्रेंडली अंग्रेजी बोलने वाला टूर एस्कॉर्ट।
  • विदेश यात्रा बीमा (06 महीने से 79 वर्ष की आयु के पर्यटक)।
  • वीजा (सामान्य वीजा शुल्क)
  • जीएसटी।
  • टीसीएस @ 5%
Advertisment

इस टूर पर आपको आवास से लेकर खाने-पीने तक किसी भी चीज़ की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपके ठहरने की व्यवस्था एक शानदार सितारा होटल में की गई है। इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की लागत शामिल होगी। इस पैकेज में सामान्य पर्यटक वीज़ा, पर्यटकों के लिए यात्रा बीमा शामिल है। दौरे के दौरान आपकी सहायता के लिए एक अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड मौजूद रहेगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC Mahakumbh Special Tour Pakage: महाकुंभ जाना और भी आसान, IRCTC ले आया सस्ता टूर प्लान, जानें पूरी डिटेल्स

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Japan Tour Package)को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

अधिक जानकारी के लिए

इसके अलावा इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) से संपर्क कर सकते हैं।

IRCTC Kashmir Tour Package: इस वसंत में लें बर्फ का आनंद, IRCTC का बेस्ट टूर पैकेज करें बुक, जानें पूरी डिटेल्स

IRCTC Kashmir Tour Package

IRCTC Kashmir Tour Package: कुछ चीजें केवल आंखों से ही अनुभव की जा सकती हैं और कश्मीर की यात्रा एक ऐसा ही एहसास है। इस वसंत ऋतु में IRCTC श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम को कवर करते हुए कश्मीर क्षेत्र के लिए निश्चित प्रस्थान यात्राएँ संचालित करने का प्लान ले आया है।पढ़ें पूरी खबर..

Indian Railway Catering and Tourism Corporation IRCTC Japan Tour Package IRCTC Tour Package 2025 Japan Tour Package price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें