अगर आप भी घूमने का प्लैन बना रहे हैं तो आपको लिए एक अच्छी खबर है। आपके लिए IRCTC केरल का टूर पैकेज लेकर आया है। आपको ‘Serene Kerala With House Boat Stay’ नाम के इस टूर पैकेज के तहत 5 रातें और 6 दिन केरल में बिताने का सुनहरा मौका मिलेगा। इस टूर की शुरुआत 30 अक्टूबर को उड़ीसा के त्रिशूर से हो रही है।
इन-इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
गौरतलब है कि केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इसमें कुमाराकोम छोटे और सुंदर द्वीपों के झुंड के रूप में इस राज्य का सबसे अधिक लोकप्रिय स्थलों में से एक है। इस पैकेज के तहत आपको कोच्चि, मुन्नार, आलप्पुषा, गुरुवायुर और कुमाराकोम घूमने का मौका मिलेगा।
पैकेज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में होटल, यात्रा की टिकट, ब्रेक फास्ट, डिनर और एक रात हाउस बोट में रुकने का किराया शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें साइट व्यू के लिए व्हीकल का इंतजाम भी किया जाएगा।
इतना देना होगा किराया
अगर आप भी इस टूर में शामिल होना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति मात्र 13 हजार 705 रुपए खर्च करने होंगे। दो लोगों द्वारा यह पैकेज लिए जाने पर आपको प्रति व्यक्ति 18 हजार 145 रुपए खर्च होंगे। सिंगल सिटिंग के लिए यह टूर पैकेज 35 हजार 930 रुपए में लिया जा सकता है।