Advertisment

IRCTC Varanasi Tour Package: IRCTC दे रहा है मौका त्रिवेणी संगम के दर्शन का, मिलेगी हर सुविधा मात्र इतने में

IRCTC Varanasi Tour Package: वाराणसी को भारत की राजधानी के रूप में जाना जाता है, यह शहर हिंदू तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है

author-image
Manya Jain
IRCTC Varanasi Tour Package: IRCTC दे रहा है मौका त्रिवेणी संगम के दर्शन का, मिलेगी हर सुविधा मात्र इतने में

IRCTC Varanasi Tour Package: वाराणसी को भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में जाना जाता है, यह शहर हिंदू तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है जो गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करते हैं और अंतिम संस्कार करते हैं।

Advertisment

तो वहीं इलाहाबाद (प्रयागराज) त्रिवेणी संगम के करीब स्थित है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का "तीन नदियों का संगम" है। यह हिंदू धर्मग्रंथों में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है।

आपके लिए IRCTC वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या का शानदार टूर पैकेज (IRCTC Varanasi Tour Package) लेकर आया है. हम आपको इस टूर पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताएंगे.

Gateway of Varanasi From Delhi 2 Days | GetYourGuide

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम –Shravan Special Varanasi & Ayodhya

डेस्टिनेशन कवर – वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या

कितने दिन का होगा टूर – 4 रातें और 5 दिन

प्रस्थान करने की तारीख –  27.07.24 से 01.08.24

ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन, कम्फर्ट क्लास

Travel Tips Irctc Banaras Tour Package Know Ticket To Hotel Room All Price  Details In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Banaras Tour Package:कम  पैसों में घूमना चाहते हैं बनारस

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप फ्लाइट से अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 50,000 रुपये देना होगा।

Advertisment

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 40,200 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 38,700 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के साथ बेड का किराया 33,000 लगेगा और बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चे का 32,000  किराया लगेगा. 2 से 5 साल के बच्चों के लिए बिना बेड का 25,400 किराया लगेगा.

 फ्लाइट डिटेल्स 

आपको इंडिगो फ्लाइट से Mumbai से 07:50 पर निकल कर 10:10 Varanasi पहुंचेगी. वहीं वापसी में Ayodhya से 17:15 पर निकलकर Mumbai 19:35  पर पहुँच जाएगी.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें