IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package: अरूणाचल प्रदेश बेहद खूबसूरत जगह है। इसे सूरज की भूमि भी कहा जाता है। यहां की बर्फीली चोटियों को देखना एक अलग ही तरह का एडवेंचर है। यहां के ऊंचे-ऊंचे हरे-भरे पहाड़ आपकी यात्रा को बना देंगे शानदार।
अगर आपने अभी तक इसकी खूबसूरती को नहीं किया है एक्सप्लोर, तो अगस्त में बना सकते हैं यहां का प्लान, क्योंकि IRCTC लेकर आया है बजट में यहां घूमने-फिरने का मौका।
Yearning for mountain vistas that soothe your soul?
Swap urban tension for Arunachal serenity with IRCTC Tourism’s #ARUNACHAL #GATEWAY! Embark on a captivating 7 Nights/8 Days journey from #Guwahati to #Tawang, traversing the heart of #NortheastIndia to behold mesmerizing views… pic.twitter.com/m7sxj69bms
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 4, 2024
IRCTC के इस टूर पैकेज में रहना-खाना फ्री
IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों का रहना और खाना मुफ़्त है। टूरिस्टों को टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट एसी टैंपो ट्रैवलर या फिर मिनी बस से सफर करेंगे।
गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों में टूरिस्टों के रहने और खाने की सुविधा फ्री होती है और टूरिस्टों को गाइड भी उपलब्ध कराया जाता है।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 44,900 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 33,370 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 30,930 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 25,690 और बिना बेड के 18,760 रुपए देने होंगे।
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Arunachal Gateway to Serenity ex Guwahati
पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
डेस्टिनेशन कवर्ड- बोमडिला, दिरांग, तवांग, तेजपुर
यह भी पढ़ें: