नई दिल्ली। देश में कोरोना से जुड़े केसों में काफी कमी आई है। इसके साथ ही कई राज्यों ने अपने यहां से लॉकडाउन को भी हटा दिया है। ऐसे में लोगों का आवागमन भी शुरू हो गया है। लोग अब प्लान करके यात्राएं वापस से शुरू कर रहे हैं। अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है।
सस्ते में कैसे करें टिकट बुक
दरअसल, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम पैसे में टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप लगातार ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये प्लान और भी ज्यादा फायदेमंद है। आप इस प्लान से भविष्य में भी सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं। मालूम हो कि, कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड इश्यू करती है। ताकि जब आप उस कंपनी से खरीददारी करें तो आपको फायदा मिले। इसी तरह अब IRCTC भी क्रेडिट कार्ड जारी कर रहा है। इसकी जानकारी आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। यह एक खास तरह का क्रेडिट कार्ड होता है, जिसके जरिए अगर आप ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।
इस कार्ड का फायदा
आप जब इस कार्ड के जरिए irctc.co.in से टिकट बुक करेंगे तो आपको 10% तक का वैल्यू बैक दिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेन टिकट की बुकिंग पर यात्रियों को 1 प्रतिशत Transaction Waiver उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसे में आप नॉर्मल तरीके के मुकाबले ज्यादा सस्ते में टिकट खरीद पाएंगे। साथ ही आप शॉपिंग से कमाए हुए अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स का एक पॉइंट एक रुपये के रुप में टिकट बुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से बनवाएं कार्ड
आप इस कार्ड को SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं। अगर आपके पास पहले से भी SBI का कोई क्रेडिट कार्ड है तो आपको काफी फायदा हो जाएगा। आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जिसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आप से बात कर लेंगे और उनसे भी आप अपने सवाल पूछ सकते हैं। अभी एसबीआई की ओर से यह कार्ड बनवाए जाने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है कोई जॉइनिंग फीस भी नहीं देनी होगी।