Advertisment

IRCTC Tour Package: प्रकृति प्रेमियों के लिए हिमाचल घूमने का शानदार मौका, IRCTC लाया बेहतरीन टूर पैकेज, जानें पूरी डिटेल

IRCTC Himachal Tour Package 2025: आईआरसीटीसी आपके लिए हिमाचल प्रदेश घूमने का शानदार मौका लेकर आया है। 7 रात, 8 दिन के इस टूर पैकेज में डलहौजी, मैक्लोडगंज और अंबाला की यात्रा शामिल है। जानिए किराया, सुविधाएं और पूरी जानकारी।

author-image
Shashank Kumar
IRCTC Himachal Tour Package 2025

IRCTC Himachal Tour Package 2025

IRCTC Himachal Tour Package 2025: अगर आप हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आई है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको हिमाचल प्रदेश में घुमाया जाएगा। यहां की हरी भरी घाटियां, शांत वातावरण और बर्फ से ढके पहाड़ हर किसी का मन मोह लें।

Advertisment

ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस हिमाचल प्रदेश घूमने वाले टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। बता दें, "Evergreen Himachal - Confirmed Ticket" नामक इस टूर पैकेज के तहत आपको डलहौजी, मैक्लोडगंज और अंबाला जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

7 रात, 8 दिन का टूर

IRCTC का यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है, जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2025 से कोलकाता से होगी। टूर पैकेज का कोड EHR127 है। इस यात्रा के दौरान आपको बेहतरीन होटल में ठहरने और स्वादिष्ट खाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही यात्रा के दौरान इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।

यात्रा की प्रमुख सुविधाएं

  • यात्रा मोड: ट्रेन
  • गंतव्य: अंबाला, डलहौजी, मैक्लोडगंज
  • रहने और खाने की सुविधा: होटल और भोजन शामिल
  • इंश्योरेंस: यात्रियों को यात्रा बीमा की सुविधा
  • शानदार नजारे: हरी-भरी घाटियां, बर्फीले पहाड़, खूबसूरत झीलें और प्रसिद्ध मंदिर
Advertisment

हिमाचल टूर पैकेज टैरिफ

ParticularsSingle SharingDouble SharingTriple SharingChild with Bed (5-11 Yrs)
टैरिफ (Sedan कार पर आधारित)46,250 रुपये28,250 रुपये24,400 रुपये12,350 रुपये
टैरिफ (MUV कार - Innova पर आधारित)-24,800 रुपये23,750 रुपये12,350 रुपये

किराया और बुकिंग डिटेल्स

इस टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) का किराया और अन्य विस्तृत जानकारी पाने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctctourism.comपर विजिट करें या मोबाइल एप के जरिए बुकिंग की जा सकती है। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: IRCTC हिमाचल टूर पैकेज

IRCTC Sikkim Tour Package: दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग की सैर, जानें टूर पैकेज का किराया,सुविधाएं और अन्य डिटेल्स

Advertisment

IRCTC Tour Package Sikkim Darjeeling, Gangtok and Kalimpong

IRCTC Tour Package Sikkim Darjeeling, Gangtok and Kalimpong: अगर आप किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC (भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आप सिक्किम, दार्जिलिंग, गंगटोक और कलिम्पोंग की यात्रा कर सकते हैं।पूरी खबर पढ़ें..

IRCTC Tour Package places to visit in india IRCTC Train Tour Package tourism news Cheap Tour Packages Himachal Pradesh Tour Package Dalhousie Trip Places to visit McLeodganj Himachal Travel Guide IRCTC Himachal Trip
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें